Responsive Ad Slot

Latest

latest

जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड वितरण का हुआ शुभारंभ

शनिवार, 1 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
*मध्यप्रदेश सरकार ने आयुष्मान सहित जनहित की अनेक योजनाएं लागू की : नपाध्यक्ष गायत्री
*म.प्र. वासियों का सुरक्षा कवच बन रहा है आयुष्मान कार्ड: राजू बाथम
शिवपुरी 01 जुलाई 2023। वंशानुगत बीमारी सिकलसैल एनिमिया उन्मूलन कार्यक्रम 2047  एवं 3 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय शिवपुरी में आयोजित एक समारोह के दौरान हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा रही तथा अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मण्डल अध्यक्ष विपुल जैमनी व केपी परमार रहे। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचबी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ आरके चौधरी उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। उसके बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का लाईव टेलीकास्ट एलईडी के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के भाषण को सुनने के बाद कार्यक्रम स्थल तालियां की गडगडाहट से गूंज उठा। 
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्व प्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि जिले में इस अभियान के तहत 3 लाख से अधिक आयुष्मान कार्डो का वितरण 1580 दलों के माध्यम से किया जा रहा है । इसके लिए जिले में अनेक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इन कार्यक्रमों में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण का लाईव टेलीकास्ट किया गया जा रहा है। जिले में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 44397 हितग्रहियों को लाभान्वित किया जा चुका है जिन पर सरकार द्वारा 50 करोड 71 लाख रूपए की राशि व्यय की गई है।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने आयुष्मान समेत अनेक योजनाएं जनहित में लागू की है। उनमें सबसे ज्यादा उल्लेखनीय है लाडली बहना योजना, जल जीवन मिशन, निशुल्क आवास योजना प्रमुख है। योजनाओं में केन्द्र सरकार का सराहनीय योगदान है।  सरकार ने स्वास्थ्य के क्षैत्र में मेडीकल कालेजों की संख्या बडाने  और गांव -गांव तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है। सरकार घर घर तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम कर रही है। 
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य का सुरक्षा कबच बन रहा है आयुष्मान कार्ड । इसकी सहायता से न केवल लोग स्वस्थ्य हो रहे हैं बल्कि आर्थिक हानि भी नही उठानी पड रही है। बीमारी का उपचार कराने के लिए गरीब लोग घर, और जमीन बेचने को मजबूर हो जाया करते थे वह नौबत आयुष्मान योजना लागू होने के बाद से नही बनती है।
कार्यक्रम में 10 हितग्राहियों को सांकेतिक आधार पर आयुष्मान कार्डो का विरतण किया गया। जिसमें वार्ड क्र 2 शिवपुरी शहरी क्षैत्र से कविता शर्मा, संस्कार शर्मा, पार्वती शर्मा, वार्ड क्र 9 से मधु लोघी, बैजंती लोघी, मीना कुशवाह, रचना रावत, वार्ड क्र 15 से सीमा गोस्वामी, रमेश गोस्वामी, सलोनी गोस्वामी, रानी शिवहरे, योगेश धाकड, जितेन्द्र धाकड, भारत कुशवाह, सुशीला अंगरिया, रवि अगरिया आदि हैं।
आयुष्मान कार्ड से मेरी बेटियों को मिला नया जीवन
आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम में अपने अनुभवों को शेयर करते हुए वार्ड क्र 07 के धर्मेन्द्र धाकड राठौर भावुक हो उठे उन्होंने कहा कि मेरी माली हालात ऐसी नही थी कि मै अपनी दो बेटियों के आंख का आपरेशन दिल्ली के एम्स जैसे अस्पताल में करा सकूं, लेकिन यह संभव हो सका और उसकी बजह आयुष्मान योजना रही जिससे उपचार कराने पर मेरी एक बेटी का एक आपरेशन निशुल्क हो गया और वह अब देख सकती है। दूसरी बेटी का आपरेशन भी जल्द होगा यह सरकार ने भरोसा दिलाया है। उल्लेखनीय है कि धर्मेन्द्र की दो बेटियां हैं और दोंनो शहर के एक नामी स्कूल की होनहार छात्राएं थी । अचनाक दोंनो बेटियों की आंख का पर्दा फटने के कारण दिखना बंद हो गया। एक बेटी का उपचार हो चुका है जिसे अब एक आंख से दिखने लगा है वहीं दूसरी का आपरेशन होना हैं।
ब्लॉक स्तर पर भी हुए आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम
शिवपुरी जिले के विकासखंडों में आयुष्मान कार्ड वितरण का कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभिभाषण का लाईव प्रसारण भी किया गया। खनियाधांना में आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सीएमओ नगर पंचायत, डीपीएम डॉ शीतल व्यास, सीबीएमओ डॉ रोहित भदकारिया, नरबर में राज्यमंत्री दर्जा रमेश खटीक, भाजपा नेता कमलेश रावत, राजू जाटव अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिनारा, छर्च सहित एचडब्ूलसी बूधोनराजापुर में भी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129