SHIVPURI शिवपुरी। जिले के कोलारस में एक दलित महिला को ब्लैंक यानी कोरे कागज पर हस्ताक्षर न करने के एवज में ऐसी सजा दी गई जो वह जीवन भर नहीं भुला पाएगी। दबंगों ने मिलकर उसे बुरी तरह जूते, चप्पलों और लाठियो से पीटा। इस मामले का वीडियो वायरल हुआ हैं। इधर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया हैं। आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं, लेकिन यह मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा हैं। बीएसपी ने मैदान में आते हुए आरोपियों पर रासुका लगाकर घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की हैं, वर्ना आंदोलन की धमकी दी हैं। जानकारी के अनुसार कोलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पहाड़ी में गांव के दबंगों ने महिला सरपंच को दिन दहाड़े जूते-चप्पलों और लाठी से पीटा। क्योंकि उसने दबंग के कहने पर कागज पर साइन करने से इंकार कर दिया था। (वायरल वीडियो जो घटना का बताया जा रहा हैं)
इस तरह बने हालात
जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक ग्राम पंचायत पहाड़ी की सरपंच गीता जाटव का बड़ा बेटा गोपाल जाटव रविवार को किसी काम से खरई गया था। खरई में उसे धर्मवीर मिल गया, जिसने उससे कहा कि, मेरे कागज पर सरपंच के साइन चाहिए। गोपाल ने जब धर्मवीर से पूछा किस कागज पर साइन करवाना है तो उसने गोपाल से कहा कि, मैं तो आदमी मारने जा रहा हूं, तुझे साइन करवाने पड़ेगे। जब गोपाल ने साइन करवाने से मना किया तो धर्मवीर ने उसके साथ मारपीट कर दी। गोपाल ने गांव जाकर जब मां गीता जाटव को सारा घटनाक्रम बताया तो गीता बाई, धर्मवीर यादव की शिकायत करने के लिए उसके घर के लिए निकल पड़ी। इसी दौरान रास्ते में उसे धर्मवीर यादव, रामवीर यादव और मुलायम यादव ने घेर लिया। तीनों ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर कहा कि, तुझे सरपंची हमारे हिसाब से करनी होगी। जब गीता ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो तीनों ने उसे सरेराह जमीन पर पटक-पटक कर जूते-चप्पलों से पीटा।
BSP आई सामने जिलाध्यक्ष बोले, करो कारवाई
धनीराम चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला शिवपुरी ने इस मामले को लेकर कहा हैं कि 2 दिन पहले कोलारस विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़ी जनपद पंचायत कोलारस जिला शिवपुरी की अनुसूचित जाति की दलित महिला सरपंच श्रीमती गीता जाटव को पहाड़ी के दबंग एवं प्रभावशाली क्रिमिनल प्रवृत्ति के धर्मवीर यादव, रघुवीर यादव, मुलायम सिंह यादव लोगों ने उनके कहे अनुसार ब्लैंक पेपर पर हस्ताक्षर न करने एवं ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य में कमीशन न देने के कारण जूते चप्पलों से महिला सरपंच की बेरहमी पूर्वक जमीन पर कीचड़ में पटक- पटक कर मारपीट कर दी एवं जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया है। ये अमानवीय कृत्य किया है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तत्काल संज्ञान में लें तथा अनुसूचित जाति की महिला ग्राम पंचायत सरपंच होने के नाते उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है तत्कालीन आरोपियों के खिलाफ रासुका एक्ट के तहत उक्त प्रकरण में लगाई जाकर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने तथा उनकी चल व अचल संपत्ति को राजसात कर उनके आवासीय मकान पर बुलडोजर चलाये जाने हेतु बहुजन समाज पार्टी मांग करती है। अगर पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन इस कार्यवाही को संज्ञान में नहीं लिया तो इस अमानवीय शर्मनाक कृत्य को बहुजन समाज पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी आने वाली दिनांक 21 जुलाई 2023 को जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के दलित लोगों पर अन्याय अत्याचार के विरोध में बहुजन समाज पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी और महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें