Responsive Ad Slot

Latest

latest

गुना डाक संभाग में अमृत ग्राम अभियान का शुभारंभ

बुधवार, 19 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Guna गुना। आजादी के अमृत महोत्सव के सफल समापन हेतु गुना डाक संभाग में अमृत ग्राम अभियान का शुभारंभ किया गया। अमृत ग्राम अभियान के तहत गुना संभाग के कुल 75 ग्राम जिनमें तीन जिले गुना षिवपुरी व अषोकनगर के प्रत्येक उपसंभाग से चयनित ग्रामों को अमृत ग्राम बनाने के लक्ष्य के साथ इस योजना का शुभारंभ अधीक्षक डाकघर विनय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक राकेष कुमार सगर द्वारा किया गया। गुना से प्रारम्भ हुए इस अभियान को सम्पूर्ण मध्य प्रदेष परिमण्डल में लागू किया जा रहा है।अधीक्षक डाकघर गुना, विनय श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय डाक विभाग का लक्ष्य भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आजादी के अमृतकाल में समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि जब व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करेगा तब बचत के बारे अवष्य विचार करेगा। अमृत ग्राम अभियान के अंतर्गत चयनित ग्रामों में डाककर्मियों द्वारा विषेष मेला व कैम्प का आयोजन कर विभाग की सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा जिसमें सभी योजनाओं के कम से कम 75 खाते खोलकर ग्रामीणों तक सरकार की योजनाओं का लाभ देने हेतु डाक विभाग कृतसंकल्पित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश कुमार सगर द्वारा भारतीय डाक विभाग की विभिन्न बचत योजनाओं के पैम्प्लेट का विमोचन कर इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित डाक कर्मियों को आधुनिक काल में बचत की आवष्यकता एवं फायदे बताते हुए गुना डाक संभाग एवं पुलिस विभाग के समन्वय के साथ जनसेवा का संदेष दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बचत पर विषेष जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद व्यक्ति के जीवन में बचत बहुत महत्वपूर्ण होती है और आज के परिवेष को देखते हुए बचत को प्रोत्साहन देने की आवष्यकता है और सभी को स्वयं के लिए कुछ न कुछ बचत करने की जरूरत है।अधीक्षक डाकघर द्वारा पुलिस अधीक्षक को माय स्टाम्प की शीट भेंट की गई। कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक मुख्यालय रविन्द्र भार्गव, उपसंभागीय निरीक्षक गुना पश्चिम धीरज कुमार साकेत, निरीक्षक शिवपुरी राजकुमार सिंह तोमर, निरीक्षक अशोकनगर कुषाग्र पाल, सीआई अर्पित दुबे, आईपीपीबी मैनेजर गुना चंद्रकांत, डाकपाल गुना बी.एम. मिश्रा, डीओ पीएलआई षिवकुमार रघुंवषी, सिस्टम मैनेजर गुना सचित तिवारी, एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। मंच का संचालन उपसंभागीय निरीक्षक गुना पूर्व गौरव रघुवंषी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129