
धमाका बड़ी खबर: कलेक्टर सर जरा ध्यान दीजिए, जिले में आधार कार्ड बनने, अपडेट करने के गिने चुने सेंटर, सुबह से होती शाम, भूखे प्यासे रहते लोग फिर भी बिना आधार होते वापिस
शिवपुरी। जिले में आधार कार्ड बनने, अपडेट करने हेतु गिने चुने सेंटर हैं, जिन पर लोगों को अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर भीड़ में लगना पड़ता हैं। बुरी तरह से मारामारी मची हुई है दिनभर में बुरी हालत हो जाती है फिर भी आधार कार्ड नहीं बनते। लोगों को पोस्ट ऑफिस पर टोकन हेतु सुबह से आकर बैठना पड़ता हैं, उस पर भी गिने चुने लोगों को मनमर्जी से टोकन बांट दिए जाते हैं। जो लोग सुबह से आस लगाए बैठे रहते हैं उनको निराश होकर अपने घर को लौटना पड़ता है। फिर अगले दिन आकर टोकन हेतु सुबह से ही सारे काम धंधे छोड़कर लाइन में बैठना पड़ता हैं। लोगों के अनुसार ये बहुत बड़ी समस्या है लेकिन इस समस्या पर कोई भी जन प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहा। आम जनता ने अब कलेक्टर रवींद्र कुमार से इस बारे में अवगत कराते हुए शीघ्र ही नए आधार कार्ड सेंटर खोले जाने का अनुरोध किया हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें