
धमाका अलर्ट: एसपी रघुवंश ने कुछ थानों में किया बदलाव, खनियाधाना प्रभारी लाइन अटैच
Shivpuri शिवपुरी। एसपी रघुवंश सिंह ने कुछ थानों में बदलाव किया हैं। जिसमें सुभासपुरा थाने की कमान कुसुम गोयल, जितेंद्र चंदेलिया को थाना प्रभारी सिरसोद, शिवनाथ सिकरवार को थाना प्रभारी गोवर्धन, रघुवीर धाकड़ को गोपालपुर थाना प्रभारी पदस्थ किया हैं जबकि अन्य बदलाव के क्रम में धनेद्र भदौरिया खनियाधाना थाना प्रभारी को पुलिस लाइन, सुनील राजपूत करैरा, विवेक यादव कोतवाली, राजकुमार चाहर देहात, नोबेल शेख को बदरवास पदस्थ किया हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें