
शा कन्या महाविद्यालय में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) स्वीप कार्यक्रम में दी जानकारी
शिवपुरी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, मतदाता सूची में उनके मौजूदा विवरणों को सही करने और स्थानांतरित और मृत परिवार के सदस्यों के नाम हटाने से संबंधित प्रक्रिया के बारे में छात्राओं को अवगत कराया गया। इसी के साथ ही अन्य जानकारी स्वीप के गतिविधियों का उद्देश्य मतदाताओं को नैतिक मतदान के संबंध में उपलब्ध विभिन्न ऑनलाइन, ऑफ़लाइन सुविधाओं जैसे कि वोट कैसे देना है, चुनाव के दौरान भ्रष्ट प्रथाओं को रोकने के लिए चुनाव मशीनरी की मदद कैसे करें आदि के बारे में छात्राओं को अवगत कराया गया एवं उनको फॉर्म 6 भी वितरण किया गया। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डाॅ रश्मि गुप्ता द्वारा सभी छात्राओं एवं उपस्थित प्राध्यापको को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस अभियान में जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी , जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ रश्मि गुप्ता, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एनके जैन , प्रो प्रदीप खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें