खनियाधाना। "एकलव्य संगठन , खनियाधाना" के बैनर तले आदिवासी समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम खनियाधाना प्रभारी तहसीलदार प्रमोद सिंह तोमर को ज्ञापन दिया गया !आदिवासी समुदाय की महिलाएं एवं पुरुष तहसील कार्यालय के प्रांगण में एकत्रित हुए सभी लोग नारे लगा लगा रहे थे ,'हम अपना अधिकार चाहते नहीं किसी से भीख मांगते ' एकलव्य संगठन जिंदाबाद ' भारत माता की जय'!संगठन के प्रवक्ता राजेश कुमार आदिवासी ने बताया कि क्षेत्रीय नागाहोरी डैम की नहर में हम खनियाधाना तहसील के आदिवासियों की कृषि भूमि शासन द्वारा अधिग्रहित की जा चुकी है! जिस पर नहर बनकर तैयार हो जाने के कारण हम कृषि भूमि से वंचित हो गए हैं ! खाने के लाले पड़े हुए हैं! अधिकारी कहते हैं ,कागज लाओ ,दुरुस्त कराओ, कुछ कर लो , इसके बाद भी पिछले 5 वर्ष से हम संबंधित कार्यालयों के चक्कर काट काट कर परेशान हो चुके हैं ! हमें हमारी कृषि भूमि का मुआवजा इस महीने यदि नहीं दिया जाता है ! तो आदिवासी समुदाय के लोग "गुरु द्रोणाचार्य द्वारा प्रणीत संगठन " - एकलव्य ' के बैनर तले भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि हे मामाजी। आप हमें अपना भाई कहते हो , लेकिन हम लोग परेशान हो रहे हैं ! हमारी समस्या का समाधान करो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें