Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: पुलिस और वकील की जुगलबंदी से स्कूल के बाहर लगे स्पीड ब्रेकर, एडवोकेट संजीव ने कहा ट्रेफिक प्रभारी रणवीर से और बन गई बात

शनिवार, 22 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। शासकीय हाई स्कूल फिजिकल शिवपुरी, साइंस कॉलेज शिवपुरी के सामने स्थित है। उसमें अध्ययनरत विद्यार्थी कई बार तेज बाइक और कार सवार से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो चुके। इस बात से स्कूल स्टॉफ काफ़ी भयभीत और परेशान था, कई बार नगरपालिका शिवपुरी को आवेदन दिए पर सुनवाई नहीं हुई, तब विवशत:, स्कूल स्टॉफ ने अपनी समस्या शहर की जनसमस्या के लिए सदैव जागरूक रहने वाले अधिवक्ता संजीव बिलगैया को बताई, वकील साहब ने भी शहर के हरफ़नमोला और ह्रदय से जनहितेषी भावना वाले यातायात प्रभारी रणवीर यादव को, स्कूल की और से आवेदन देकर निवेदन किया, इसके बाद रणवीर यादव और सूबेदार प्रियंका की टीम ने शनिवार को तत्काल कार्य को अंजाम दिया और स्कूल के बाहर स्पीड ब्रेकर लगवा दिया। नोनिहालो को अनचाही दुर्घटना से बचा लिया। स्कूल स्टॉफ, अपने बच्चों की सुरक्षा कवच (स्पीड ब्रेकर ) लग जाने से खुश है, और रणवीर जी, सूबेदार प्रियंका और वकील साहब बिलगैया जी को थैंक्यू कहते नहीं थक रहा। इसको कहते हैं कार्यपालिका की तत्परता। हम यही कहेंगे की पुलिस और वकील की जुगलबंदी, जनहितेषी कार्य कर गई।


रणवीर सिंह ने धमाका को बताया की 
यातायात पुलिस द्वारा आज दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय से प्राप्त स्पीड बम्स,सोलर रोड स्टड एवं सोलर डेलीनीटर शहर के मुख्य चौराहों पर लगवाए गए। इसी क्रम में एकीकृत शासकीय हाई स्कूल फिजिकल कॉलोनी शिवपुरी के प्राचार्य के आग्रह पर यातायात पुलिस द्वारा बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्पीड बम्स लगवाए।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129