शिवपुरी। शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। आई.टी.बी.पी. के सहयोग से महाविद्यालय में ये वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एक सैकड़ा से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि न्यायाधीश श्रीमती अर्चना सिंह, आई.टी.पी.पी. कमान्डेंट श्री के. एल. मीना एवं महाविद्यालय की अध्यक्ष जनभागीदारी समिति डॉ. रश्मि गुप्ता थीं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के.जैन, जिला विधिक सहायक अधिकारी, डॉ. ज्योत्सना सक्सेना, एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रेनू राय, एन.सी.सी. प्रभारी डॉ. अनीता कैमोर, महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि छात्राओं को एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए एवं पर्यावरण के महत्व की जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें