कोलारस। कोलारस के समीप स्थित ग्राम भाटी में श्री भाटी सरकार के आशीर्वाद से 17 से 25 जुलाई 2023 तक ग्यारह लाख (11लाख)पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे वृंदावन धाम से पधारे श्री बृजभूषण महाराज ने तृतीय दिवस की कथा का श्रवण कराते हुए बताया कि शिवपुराण की कथा का महत्व श्रावण मास में तो पुण्य देता ही हैं परंतु इस बार तो अधिक मास भी श्रावण हैं इसलिए मनुष्यो को चाहिए की समय निकालकर के कथा सुने एवं मिट्टी के शिवलिंग बनाकर के अपने जीवन को कृतार्थ करें आचार्य जी ने कथा के प्रसंग में बताया कि भगवान भोलेनाथ अनादि देव है एवं संपूर्ण जगत की सृष्टि भगवान भोलेनाथ से ही उत्पन्न हुई है महाराज ने बताया कि ऐसा पूरे ब्रह्मांड में कोई भी ऐसा देव नहीं है जिसने की भगवान शिव का पूजन ना किया हो भगवान नारायण ने जब शिवजी का पूजन किया तो भगवान शिव ने उनको सुदर्शन चक्र प्रदान किया भगवान श्रीराम ने जब रामेश्वर भगवान की स्थापना की तो भगवान भोलेनाथ की कृपा से लंका को जीतने में सफल हुए क्योंकि भगवान शिव कर्म योगी हैं एवं उनकी कथाएं भी क्षण मात्र में ही मनुष्य को पवित्र करने वाली इसलिए श्रावण मास में भगवान शिव जी का अभिषेक करें उनका पूजन करें एवं ॐ नमः शिवाय इस मंत्र के द्वारा जितना बन सके उतना जाप करें आचार्य ने बताया की काशी की भूमि पर ही विश्वनाथ भगवान के द्वारा ही विष्णु भगवान को दाहिनी भुजा से उत्पन्न किया है और भगवान नारायण ही काशी की सदा रक्षा करते है जिस समय काशी जल में डूबने लगी थी उस समय भगवान शिव ने पांच कोस की काशी को अपने त्रिशूल पर स्थापित किया था एवं वाराणसी की भूमि को यह वरदान है चाहे पूरे संसार का प्रलय हो जाए परंतु काशी का प्रलय कभी भी होता ही नहीं क्योंकि वहां पर भगवान का वास है इसलिए मनुष्य को भगवान शिव कापूजन करना चाहिए आपको ज्ञात हो की ग्राम भाटी में ग्यारह लाख (11लाख) पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण होना है जिसमें प्रतिदिन एक लाख पचास हजार शिवलिंगों का निर्माण किया जाता है एवं उनका यजमानों पूजन एवं कथा के उपरांत पूजन एवं विसर्जन भी किया जाता है ऐसा आयोजन क्षेत्र में अभी तक आयोजित हुआ ही नहीं है इसलिए इसमें आ करके अपने जीवन को पवित्र करें कथा का समय दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें