शिवपुरी। इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन की मासिक बैठक तात्या टोपे पार्क में जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को धूमधाम से मनाने के लिए चर्चा की गई । चर्चा में स्थान का चुनाव, तैयारी ,शहीदों को श्रद्धांजलि, मुख्य अथिति आदि बिन्दुओं पर चर्चा हुई। भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए क्या कदम उठाना चाहिए ,आर्म्स लाइसेंस रिन्यूवल,
अमर शहीद की समाधि स्थल पर शहीद स्मारक कैसे बने? क्या कार्रवाई करना चाहिए ?वहां पर पार्क कैसे बने ? जमीन का पट्टा शहीद के नाम कैसे हो ? इनविषयों पर चर्चा की गई । गत 26 अक्टूबर 2022 को अमर शर्मा शहीद हुए थे तब से आज तक भूमि का सीमांकन तक नहीं हुआ , नहीं कलेक्टर साहब ने पंचायत के प्रस्ताव को पास किया । इस संदर्भ में इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों को कलेक्टर साहब से मिलकर अपनी समस्या का हल करवाना चाहिए ।
आर्म्स रिन्यूवल के संदर्भ में कलेक्टर साहब से मिलकर बात करेंगे । बैठक में सीएसडी के लिए स्टेशन कमांडर साहब से मिलकर समस्या का कोई हल निकालने का कोशिश करेंगे ।पिछले सालों में हर महीने ग्वालियर से कैंटीन आती थी, लेकिन अब वह भी नहीं आ रही है, सभी लोग कैंटीन की सुविधा से वंचित हैं। इसलिए हम लोग मिलकर स्टेशन कमांडर से बात करेंगे । ईसीएचएस की भी समस्या हल नहीं हुई है । कोई भी इंपैनल्ड हॉस्पिटल शिवपुरी में नहीं है । जिससे हमारे भूतपूर्व सैनिक , उनके बच्चे , वीर नारियो, विधवाओं का इलाज कराने के लिए ग्वालियर जाना पड़ता है। या अपने खर्चे पर इलाज करवाना पड़ता है ।
हमने सभी से जिला सैनिक कल्याण बोर्ड शिवपुरी लाने के लिए बार-बार रिक्वेस्ट की लेकिन किसी ने भी हम लोगों की बात नहीं सुनी ।इसके लिए हम लोग स्टेशन कमांडर से मिलकर के बात करेंगे । हमारे जवानों का एक महत्वपूर्ण पॉइंट और आया है कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए जितनी भी वैकेंसी आती हैं वहां पर भिंड मुरैना और ग्वालियर के एक्स सर्विसमैन को दे दी जाती हैं। क्योंकि यह सर्विस ग्वालियर के सैनिक कल्याण बोर्ड के द्वारा दी जाती है हमारा सैनिक कल्याण बोर्ड गुना कुछ नहीं करता है। हम लोग जब तक गुना से कार्रवाई करवाते हैं तब तक सभी जगह बाहर के लोगों से फुल हो जाती हैं । हमारे जवान बेरोजगार घूमते रहते हैं जो अभी 34 साल 36 साल 40 साल की उम्र में ही रिटायर होकर आ जाते हैं इस समय हमारी पारिवारिक जिम्मेदारी अधिक होती हैं । पैसे की अधिक आवश्यकता होती है ।ऐसे समय में सर्विस न मिले तो समस्याएं और बढ़ जाती है। संबंधित अधिकारियों से विनम्र निवेदन करता हूं की जवानों की समस्याओं का हल किया जाए । हम बिजली विभाग , फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों से आग्रह करते हैं की हमारे भूतपूर्व सैनिकों को शिवपुरी में सर्विस दी जाए क्योंकि यहां भर्तियां अधिक होतीं है लेकिन बाहर के लोगों की। अतः संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा ग्वालियर के सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों से अनुरोध करता हूं कि हमारे लोकल भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का निदान करें । और उन्हें सर्विस देने की कृपा करें।
बैंकों में भी गार्ड की भार्ती होती है उसमें भी लोकल एक्स मैन को वरीयता दी जाए ।
कलेक्टर साहब से अनुरोध करेंगे कि कोई प्राइवेट अस्पताल में वो सुविधाएं हो जो इंपैनल्ड हॉस्पिटल के लिए आवश्यक हैं । जिससे प्राइवेट हॉस्पिटल को इंपैनल्ड बना सकें, उस हॉस्पीटल का रजिस्ट्रेशन जबलपुर से हो सके। शिवपुरी में भूतपूर्व सैनिकों के लिए सुविधा ना होने के कारण हमारे जवान ग्वालियर , झांसी , जबलपुर , भोपाल , और जयपुर आदि जगहों पर चले जाते हैं, और अपने परिवार से दूर रहते हैं जिस कारण अपने माता-पिता की सेवा नहीं कर पाते हैं , क्योंकि सैनिकों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी शिवपुरी में नहीं हैं।
इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने संगठन को मजबूत बनाने और महिला विंग में अपनी महिलाओं को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए निवेदन किया। हमारे यूथ विंग में समाज के अच्छे वर्ग के लोग प्रोफेसर , डॉक्टर , अध्यापक , इंजीनियर ,पत्रकार आदि शामिल हों, हमारे सेंटर फोर्सेज बीएसएफ, आइटीबीपी , सीआरपीएफ, सीआईएसएफ के रिटायर्ड जवानों को अपने संगठन में जोड़ें । जिससे कि संगठन उनकी भी समस्याओं का हल कर सके ।
अभी बरसात का मौसम चल रहा है हम लोगों को मिलकर पेड़ पौधों को लगाना चाहिए , वृक्षारोपण करें शिवपुरी को और सुंदर बनाएं ।समय-समय पर रक्तदान देकर मरीजों की जान बचाए । समाज के लिए , समाज हित में नशा मुक्ति के लिए प्रयास करें , स्वयं को भी नशा मुक्त करें और समाज को एक नई दिशा दें ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव , जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा , कोषाध्यक्ष अजय कुमार तिवारी, कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर , कोऑर्डिनेटर विशाल जोशी , शिवपुरी शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत , वेटरन ताज भान सिंह , वेटरन रामदास आर्य , वेटरन केदार सिंह परमार, वेटरन कैलाश सिंह जादौन ,वेटरन दलवीर सिंह तथा वेटरन मोहन सिंह राजपूत उपस्थित थे । अंत में उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें