शिवपुरी। शिवपुरी के प्रसिद्ध प्राचीन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण सभा के तत्वाधान में महा सुंदरकांड का आयोजन पूर्ण गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। यहां पर सुंदरकांड का पाठ व्यास गद्दी से लोकेश गोस्वामी एवं उनकी मंडली द्वारा किया गया। यह आयोजन सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ जिसका समापन दोपहर 2 बजे हुआ। तत्पश्चात यहां पर उपस्थित सभी लोगों का भंडारा प्रसादी ग्रहण कराया गया। इसी दौरान यहां पर ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित सुंदरकांड में पधारे हुए समाज जनों के बीच एक भव्य बैठक का आयोजन भी किया गया। जहाँ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी हुई जिसमें समाज जनों ने सर्वसम्मति से कहा कि इस तरह के आयोजन साल में समय-समय पर होते रहना चाहिए, जिससे समाज बंधुओं को एकत्रित किया जा सके और आने वाले लोग एक दूसरे से परिचित हो सकें जिससे आगे चलकर उन्हें कई तरह की मदद समाज बंधुओं के द्वारा मिल सके। यहां पर उपस्थित लोगों द्वारा जो सुझाव और सलाह दी गई उस पर भी विचार विमर्श किया गया। आपको बता दें कि इस आयोजन को लेकर ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण सभा के वरिष्ठ एवं युवाओं की तैयारियां पिछले 1 महीने से जारी थी। समाज के महानुभावों द्वारा लगातार बैठकों का दौर चलाया गया जिसमें सभी लोगों से उक्त आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया गया। इनके द्वारा कहा गया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के एक-एक व्यक्ति को जोड़ना है। शिवपुरी शहर में समाज के प्रत्येक घर में निमंत्रण पत्र के माध्यम से लोगों को एकत्रित करने का बीड़ा उठाया गया था उसमें अच्छे प्रतिशत में सफलता भी मिली। उक्त महा सुंदरकांड का वाचन एवं श्रवण कर धर्म लाभ उठाने भारी संख्या में ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज के लोग यहां पहुंचे जहां पर उन्होंने सुंदरकांड का आनंद लेने के साथ ही भजन और भोजन भंडारे का भी भरपूर आनंद लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें