ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम हॉल में चल रही, ग्वालियर ओपन ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी, पदक तालिका में मध्यप्रदेश के खिलाड़ीयों का दबदबा कायम रहा। विजेताओं को आज पुरुस्कृत करने पहुंचे, एस एस पी ग्वालियर- राजेश सिंह चंदेल ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ते हुए कहा कि " जो फिट है वही हिट है"।
बतौर मुख्य अतिथि श्री चंदेल ने आगे कहा कि, नित अभ्यास करने वाला प्रत्येक खिलाडी, उम्र की परिधि से बाहर हो जाता है। वह अपने अभ्यास के जरिये, हमेशा फिट और हिट रहता है। बालक और बालिकाओं के विभिन्न आयु एवं वजन वर्ग की काता एवं कुमिते की अलग अलग स्पर्धाओं में, देश के विभिन्न प्रान्तों से आये खिलाड़ियों ने अपने कौशल का जलवा बिखेरा, जिसमे, मेजबान मध्यप्रदेश के खिलाड़ि हावी रहे। विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि श्री चंदेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त संचालकशिक्षा विभाग- दीपक पांडेय, सहायक संयुक्त
संचालक- प्रदीप पाण्डेय, डायरेक्टर ग्रीनवुड स्कूल- ,डॉ आदित्य भदौरिया मंचासीन रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ केशव पाण्डेय ने की। अतिथियों का स्वागत शिहं संतोष पाण्डेय, प्रवीण ढोबले, कमल सोनी, अम्बुज सिंह आदि ने एवं संचालन शिहान अरविंद मिश्रा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें