डीएम कार्डियोलॉजी डॉक्टर धीरज जेसवानी ने सफलता पूर्वक पोहरी के लखन परिहार को हाथ की नस से डाला छल्ला
शिवपुरी। जिले के ह्रदय रोगी अब वे फिक्र हो सकते हैं, उनका दिल इस बात से संतोष कर सकता हैं की जिस काम के लिए उन्हें ग्वालियर, इंदौर, भोपाल या दिल्ली, मुंबई भागना होता था वो सारी सुविधाएं अब शिवपुरी के थीम रोड स्थित chaturbhuj hospital चतुर्भुज हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं। दरअसल हार्ट अटैक के रोगी इसलिए जान गंवा देते हैं की उन्हे समय रहते त्वरित उपचार नहीं मिलता। बड़ा शहर, दूरी और खर्च के साथ समय रहते सुनवाई न होने से कई लोग जान गवा देते हैं लेकिन अब शायद ये सिलसिला कम होगा। क्योंकि शिवपुरी में ही दिल के रोगियों के उपचार की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध हैं। बीते रोज इसी अस्पताल में पोहरी के एक गरीब मरीज की एंजियोप्लास्टी की गई यानी दिल में ब्लॉकेज दिखाई देने पर कुशलता पूर्वक छल्ले डाले गए।
शिवपुरी में पहली बार हार्ट अटैक के मरीज को दिल में छल्ले डालने का काम डॉक्टर धीरज जेसवानी डीएम कार्डियोलॉजी द्वारा चतुर्भुज हॉस्पिटल में किया गया। बेहतर और आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में शिवपुरी में स्थापित चतुर्भुज हॉस्पिटल आए दिन मरीजों के लिए नई नई सुविधाएं ला रहा है। इसी क्रम में चतुर्भुज हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के अंर्तगत एक मरीज क दिल में छल्ला डाला गया। चतुर्भुज हॉस्पिटल के प्रबंधक सुनील सैन के अनुसार कुछ दिन पहले पोहरी के निवासी लखन परिहार को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके इलाज हेतु परिजन मरीज को चतुर्भुज हॉस्पिटल लेकर आए थे। यहां मौजूद ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धीरज जेसवानी डीएम कार्डियोलॉजी द्वारा उक्त मरीज की एंजियोग्राफी कर जांच की गई जिसमें मरीज के दिल की एक नस में कमजोरी एवम ब्लॉकेज पाया गया। जिस पर डॉक्टर धीरज जेसवानी जी द्वारा उक्त मरीज की एंजियोप्लास्टी (दिल में छल्ला डालने ) की सलाह दी गई। मरीज के परिजन की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उक्त मरीज का इलाज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किया गया। जिसमें डॉक्टर धीरज जेसवानी जी द्वारा मरीज को हाथ की नस के द्वारा एक छल्ला डाला गया। जिसमें उनकी सहयोगी टीम डॉक्टर अमित गुप्ता, डॉक्टर दिनेश पलाश जी की भूमिका रही। चतुर्भुज हॉस्पिटल द्वारा आज दिनांक तक 100 से ज्यादा एंजियोग्राफी की जांच की जा चुकी हैं। चतुर्भुज हॉस्पिटल में ह्रदय रोगियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं जिसमें मुख्य रूप से ईको की जांच, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, टीएमटी आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं। चतुर्भुज हॉस्पिटल शहर का एक मात्र ऐसा संस्थान है जहां आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ह्रदय रोगियों का इलाज किया जाता है। डॉक्टर धीरज जेसवानी डीएम कार्डियोलॉजिस्ट प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को चतुर्भुज हॉस्पिटल में परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें