ग्वालियर। रचम फहरा रही हैं। वे आज घर-परिवार के साथ ही समाज व राष्ट्र का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि स्वर्णिम भविष्य के लिए आज को बेहतर बनाएं। इसके लिए आवश्यक है कि स्कूल चलें हम को अपने जीवन में अपनाएं। यह बात प्रमुख समाज सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय ने कही।
उन्होंने यह बात रेलवे कॉलोनी स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्कूल चलें हम कार्यक्रम बतौर मुख्य वक्ता कही। मॉं सरस्वती की प्रतिमा का पूजन और वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता रायजादा व डा संदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने भी छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इससे पूर्व वरिष्ठ शिक्षक गणेश चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन कविता रायजादा एवं डॉ.संदीप शर्मा ने तथा आभार व्यक्त प्रभारी प्राचार्य दीपक शर्मा ने किया। इस मौके पर अनावन खान, राजेंद्र मुदगल व एडवोकेट संतोष वशिष्ट प्रमुख रूप से मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें