
धमाका धर्म: भगवान सबके हृदय में वास करता है : महात्मा अंबालिका
शिवपुरी। शहर के मानस भवन कम्युनिटी हॉल में रविवार को आयोजित एक दिवसीय सत्संग समारोह, गुरु पूर्णिमा महोत्सव के रूप में मनाया गया। हरिद्वार से आईं संत महात्मा अंबालिका बाई अपने प्रवचन में कहा मंदिर से भी बड़ा एक मंदिर है अपना हृदय जिसमें ईश्वर स्वयं वास करता है गिरजा संत समागम भोले शंकर स्वयंसंतो के पास जाकर ज्ञान प्राप्त करने के लिए कहते हैं जीवन में सतगुरु का बड़ा महत्व है गुरु कृपा बगैर मानव भव से पार नहीं पा सकता है अन्य संतों द्वारा भी अपने अपने विचार रखें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रही कार्यक्रम संयोजक दिनेश राठौर इंजीनियर महेश उपाध्याय बीएल गोयल राकेश राठौर डॉक्टर कांची उपाध्याया डॉक्टर मोहित शर्मा सुरेंद्र शर्मा संतोष गोयल मोहन परमार जगदीश राठौर आदि धर्म प्रेमी जन उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें