धमाका शेम शेम: रक्तदान के लिए प्रेरित करने लिखवाई दीवार, मातृ शक्ति ने कहा, शर्म करो, लिखा, “तब तब बीबी से रक्तदान करबायें जब जब बीबी का पारा चढ़ जाये” “बीबी इतना खून नहीं पीती की आप रक्तदान न करे”
Bhind भिंड। MP गजब हैं, सबसे अलग हैं...भले ही ये गीत mpt की कॉलर ट्यून में सुनाई देता हो लेकिन वास्तव में ये बात सोलह आने सच भी हैं। हमारी एमपी में वो होता हैं जो देश में शायद कहीं नहीं होता। अब देखिए ने रक्तदान के लिए आमजन को प्रेरित करने के लिए भिंड की प्रमुख सड़कों पर जो स्लोगन लिखवाए गए उसे देखकर सभी थू थू करते दिखाई दे रहे हैं। एक निजी संस्था ने जो नारे लिखवाए वो मातृ शक्ति पर तमाचे की तरह हैं। जिसे लेकर स्थानीय लोग संस्था और फिर जिला प्रशासन को कोस रहे हैं की आखिर ये वॉल लेखन किसके कहने पर किया गया। बैनर, पोस्टर के लिए नगर पालिका जिमेदार होती हैं तो उसने आपत्ति क्यों नहीं की। हालाकि अब जाकर दीवार पोत दी गई हैं।
आइए देखिए क्या लिखवाया नारों में नारी के लिए
“तब तब बीबी से रक्तदान करबायें जब जब बीबी का पारा चढ़ जाये”
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें