Responsive Ad Slot

Latest

latest

कांग्रेस का आभार कार्यक्रम सम्पन्न

शनिवार, 1 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
पत्रकार शादाब अली का हुआ सम्मान 
दतिया। ‘‘कमलनाथ संदेश यात्रा’’
कांग्रेस का आभार कार्याक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें  पत्रकार  शादाब अली का सम्मान किया गया।
‘‘कमलनाथ संदेश यात्रा’’के प्रथम चरण को सम्पूर्ण प्रदेश में उम्मीद से ज्यादा सफलता मिली है। पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढने के साथ साथ आम जनता में भी कांग्रेस का माहौल और मजबूत हुआ है। यात्रा के समापन अवसर पर दतिया शहर में हुए भव्य स्वागत और किला चैक पर हुई इतिहासिक सभा से सत्ताधारी घबरा गऐ हैं इसीलिए बौखलाहट में मेरे खिलाफ एवं हमारे नेता मा. कमलनाथ जी के खिलाफ अनर्गल वयान बाजी कर रहे हैं। लेकिन कार्यक्रम की सफलता के लिए दतिया जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजनता का आभार व्यक्त करते हुए सभी पत्रकार साथियों का धन्यावाद ज्ञापित करता हूं। उक्त बात कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं *‘‘कमलनाथ संदेश यात्रा’’* के संयोजक दामोदर सिंह यादव ने होटल ब्लूस्टार में आयोजित आभार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
श्री यादव ने दतिया विधानसभा से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं से कहा कि 2023 का चुनाव आम चुनाव नहीं है संविधान को बचाने के लिए हमें हर हाल में भाजपा को हराना होगा। साथ ही उन लोगों को भी पहचानना होगा जो खाते कांग्रेस का है और निभाते भाजपा का है मंत्री के इशारे पर उनके कुछ कार्यकर्ताओं ने मुझ पर और *‘‘कमलनाथ संदेश यात्रा’’* पर बहुत सारी अनर्गल टिप्पणियां की हैं लेकिन उसका जवाब चार माह बाद जनता चुनाव में दे देगी। क्योंकि लोकतंत्र में गाल बजाने से कुछ नहीं होता और वैसे भी बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की बदौलत राजा रानी के पेट से पैदा होना बंद हो गए हैं अब पेटी में वोट जिसके ज्यादा पढ़ते हैं उसे जनता की सेवा करने का मौका मिलता है। जहां तक बात दतिया विधानसभा की है पिछले चुनाव में हम अपनी गलती से ही थोड़े वोट से हारे थे लेकिन इस बार विकास के दावों की पोल खुल जाएगी।
आभार कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर ने की एवं कार्यक्रम में देवाशीष जरारिया, अशोक दांगी, सुरेश झा, पातीराम पाल, रामकिशोर यादव, रामनारायण पटैरिया, अजय शुक्ला, बी.एल. केन, खुमान सिंह बैचेन, नासिर मंसूरी, केवल यादव, रामदास उत्साही, मुरारीलाल शर्मा, अमित राजपूत, अमोल रावत, केशव यादव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित किया।
इस अवसर पर बलबहादुर बघेल, केदार कौरव, अभिषेक तिवारी, विनय यादव, अमरीश बाल्मिक, नाजिम खान, शाहरुख खान, बिल्लू मंसूरी, अशोक श्रीवास्तव जिला मीड़िया प्रभारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं सभी पत्रकार साथी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
चन्द्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला बेहद चिन्ताजनक - दामोदर सिंह यादव
भीम आर्मी के प्रमुख अंबेडकरवादी नेता चंद्रशेखर आजाद पर हुआ जानलेवा हमला बेहद चिंता का विषय है। क्या हमें यह मान लेना चाहिए कि भाजपा की सरकार में विपक्षी दलों के नेताओं को अपनी आवाज उठाने का अधिकार नहीं है और भाजपा को जवाब देना चाहिए कि सरकार उनकी है तो विपक्षी दलों के नेताओं की सुरक्षा कौन देगा। चंद्रशेखर पर हुए हमले के बाद मैं स्वयं भी अपनी सुरक्षा के बारे में सोच रहा हूं कि वो जो मैं प्रदेश में भाजपा के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं तो क्या यह सरकार मुझे सुरक्षा देगी।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129