
धमाका ग्रेट: शहर में हेवी व्हीकल को रोकने के लिए गुना बाईपास एवं ग्वालियर बाईपास पर हाइट लिमिट पोल का कार्य शुरू
शिवपुरी। शहर में हेवी व्हीकल को रोकने के लिए गुना बाईपास एवं ग्वालियर बाईपास पर हाइट लिमिट पोल का कार्य शुरू हो गया है। जिसके बाद गुना बाईपास एवं ग्वालियर बायपास से किसी भी समय हेवी व्हीकल शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। बता दें की ट्रेफिक प्रभारी रणवीर सिंह लंबे समय से इनको लगाए जाने की बात कहते रहे उन्होंने नपा को पत्र भी लिखा था। अब नपाध्यक्ष गायत्री और सीएमओ सगर ने इस काम को कराने कदम बढ़ाया हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें