शिवपुरी। स्थानीय विद्यादेवी हॉस्पिटल में लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक ने सह आयोजक की भूमिका में बी एम डी ( बोन मैरो डेंसिटी ) कैंप लगाया। कैंप में सौ से ऊपर मरीजों की जांच की गई, जाँच उपरांत डॉ राजेंद्र गुप्ता जी द्वारा परामर्श दिया गया, इस पर क्लब के अध्यक्ष व रीज़न चेयरपर्सन लायन गोपिन्द्र जैन, सचिव लायन शिवम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन संजीव ढीगरा, लायन शशि अग्रवाल, महेश हरियानी उपस्थित थे, इस दौरान क्लब के सदस्यों ने डॉ राजेंद्र गुप्ता समेत टीम का सम्मान किया, डॉ राजेंद्र गुप्ता जी ने इस टेस्ट के बारे में विस्तार से समझाया,
बोन मैरो डेंसिटी टेस्ट, जिसे बोन डेंसिटी स्कैन भी कहा जाता है, हड्डियों के माप और उनकी कमी का पता लगाने के लिए किया जाता है। यह टेस्ट ऑस्टियोपोरोसिस की जांच और डेंसिटी घटने के परिणामस्वरूप होने वाली शक्ति खोने की संभावना को देखने में मदद करता है।
बोन मैरो डेंसिटी टेस्ट विभिन्न तकनीकों का उपयोग करता है, जिसमें आपके हड्डियों की भारीता और उनमें कैल्शियम की मात्रा का माप होता है। यह टेस्ट ऑस्टियोपोरोसिस और बोन मिनरल लॉस के लिए महत्वपूर्ण होता है जो हड्डियों को कमजोर बना सकता है। अंत में सचिव शुभम अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें