ग्वालियर। ग्वालियर राजघराने के महाराज द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लाखों लोग यूंही जान न्योछावर नहीं करते। उनके अलग अंदाज, भगवान का दिया हुआ सब कुछ होने के बाद भी एक साधारण इंसान की तरह उनका अनूठा व्यवहार उन्हे अन्य नेताओं से डिफरेंट साबित करता हैं। प्रसंगवश गुरुवार को भी उन्होंने ग्वालियर प्रवास के दौरान प्रोटोकाल तोड़कर वाहन रोका और chopati के एक रेस्तराँ में जा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्राहक, कर्मचारी व युवाओं से की बात की। बता दें की केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रति सप्ताह दिल्ली के अपने मंत्रालय से समय निकालकर अपने गृह नगर ग्वालियर चम्बल क्षेत्र में प्रवास पर आते हैं। विभिन्न सम्मेलन, कार्यक्रम और बैठक में हिस्सा लेते हैं, सुख दुख बांटते हैं। इसी क्रम में आप कल भोपाल में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद आज ग्वालियर में थे। विभिन्न समाज के लोगों को उन्होंने सम्बोधित किया और जब वह अपने क़ाफ़िले के साथ एक कार्यक्रम में जा रहे थे तो ग्वालियर शहर के फूलबाग चौपाटी इलाक़े में अचानक अपनी गाड़ी रुकवाई और एक रेस्तराँ में चले गए वहाँ उन्होंने युवाओं से बात की व रेस्तराँ में काम कर रहे कर्मचारी से भी हाल पूछा। उससे कहा की वे अगली बार आकर खाएंगे। अचानक श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का क़ाफ़िला रुकने के कारण सैंकड़ों लोग रेस्तराँ में पहुँच गए और ज्योतिरादित्य सिंधिया जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्वालियर चम्बल क्षेत्र में केंद्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री की ऐसी उपस्तिथि से क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें