शिवपुरी। ये सही बात हैं की अभी विधानसभा चुनाव में देरी हैं लेकिन लोग अपनी तिकड़म जमाने में जुट गए हैं। कोई जनसंपर्क में जुट गया हैं तो कोई किसी बहाने दीवार लेखन से उम्मीदवारी का इशारा कर रहा हैं। इन प्रत्याशियों की सूची में एक नाम जितेंद्र जैन गोटू का भी नाम शामिल हैं। जो बीजेपी के घोड़े पर तो कई सालों से सवार हैं लेकिन जब कोलारस में उनको टिकिट की कतार में कठनाई दिखाई दे रही हैं तो उन्होंने कांग्रेस के घोड़े को भी घास डाल रखी हैं हालाकि पूछने पर नेताओं वाला जवाब देते हैं, ये राजनीति हैं कुछ भी संभव हैं। इस तरह की बातों के बीच फेसबुक से डायलॉग छोड़कर भी वे चुनाव लडने का इशारा कर रहे हैं। अब उन्होंने एक पार्टी का आयोजन कर दिया। जिसमें उन्होंने सैकड़ों हजारों लोगों को एक धार्मिक स्थल पर पार्टी देकर खुश करने की कोशिश की। इसी खुशी में उनके कोई चाहने वाले इतने खुश हो गए की वे केक बनवाकर ले गए जिसमें लिखा हमारे प्रिय विधायक जितेंद्र जैन (गोटू जी)।
भला कार्यकर्ता तो कार्यकर्ता हैं। उनकी खुशी और ना खुशी नेताओं को ही फेस करनी पड़ती हैं। फिलहाल अग्रिम शुभकामनाओं की बात तो हो ही गई हैं। भले ही टिकिट, चुनाव, कैंपेन और जय विजय में देरी हो।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें