SHIVPURI कहते हैं मनोरंजन के बीच रोग आधा रह जाता हैं या उसका एहसास काम होने लगता हैं। जो डॉक्टर मरीज से मुस्कुराकर हाल चाल पूछ लेते हैं वो मरीज आधे फिट हो जाए हैं। ये सारी बातें अक्सर देखी सुनी जाती रही हैं। इसी क्रम में नगर स्थित मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में डायलिसिस यूनिट के मरीजों की सुविधा के लिए एक एलईडी टीवी श्रीमती इंन्द्रा महेश चौकसे परिवार की ओर से सप्रेम भेंट की गई।
मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जाती है जिससे किडनी के मरीजों को अत्यधिक दूरी तय ना कर उन्हें मेडिकल कॉलेज में ही यह सुविधा मिल रही है।
यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मरीज की किडनी फेल हो जाने पर उसका खून मशीन के द्वारा साफ होकर वापस से शरीर में डालने की प्रक्रिया डायलिसिस कहलाती है जो लगभग 4 घंटे की दीर्घ अवधि की लंबी प्रक्रिया है साथ ही इस प्रक्रिया में मरीज को अत्यधिक पीड़ा महसूस होती है। अतः इस कष्टप्रद समय में मन परिवर्तन की दृष्टि से एलईडी टीवी श्रीमती इंन्द्रा महेश चौकसे परिवार की तरफ से मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ केवी वर्मा , मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ आशुतोष चौरशी , हॉस्पिटल मैनेजर डॉ विकास त्यागी जी को सप्रेम भेंट की गई है। इस अवसर पर डॉ नीलांबरी चौकसे , सिस्टर मैरी , शिवा पाराशर, अमन चौधरी , निखिल चौकसे उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें