शिवपुरी। शिक्षा विभाग द्वारा इन दिनों प्राथमिक स्तर से लेकर हायर सेकेण्डरी स्तर तक के शिक्षकों के अलग-अलग प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शहर के उमावि क्रमांक-2 व उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1 स्कूल में जारी नवनियुक्त शिक्षकों के इंडक्शन प्रशिक्षण का गुरूवार को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीईओ ने प्रशिक्षाणर्थियों से चर्चा की व मास्टर ट्रेनर्स द्वारा उन्हें प्रतिदिन निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार समझाए जा रहे विषयों पर जानकारी ली। डीईओ राठौड ने शिक्षकों से कहा कि यह प्रशिक्षण आपके अध्यापन कौशल को और अधिक निखारने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे में आवश्यक है कि आप पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण हासिल करें व जो सीख कर जाएं उसे कक्षा में अध्यापन के दौरान अपनाएं। जिला प्रशिक्षण प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि 18 जुलाई से शुरू हुए इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में 50 उच्च माध्यमिक शिक्षक व 91 नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिन्हें सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक मास्टर ट्रेनर पाठ्यक्रम अनुसार प्रशिक्षित कर रहे हैं। गुरूवार को टीचर जाब चार्ट सहित शिक्षा का अधिकार अधिनियम के बारे में प्रशिक्षार्थियों को जानकारी दी गई। इधर कक्षा-3 पढ़ाने वाले शिक्षकों को फतेहपुर स्थित दिव्यांग छात्रावास में एफएलएन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरूवार को डाइट प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव ने डाइट के कनिष्ठ व्याख्याता जितेंद्र गुप्ता सहित एपीसी मुकेश पाठक के साथ प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया और शिक्षकों से चर्चा की। इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी आदित्य प्रकाश माथुर, सीएसी दिनकर नीखरा, लोकेश बोबल, एमआईएस कार्डिनेटर हेमंत खटीक व एमआरसी प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें