शिवपुरी। शिवपुरी वार्ड नंबर 15 फतेहपुर निवासी जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा के यहां उनके घर के सामने बने बाड़े में घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। करीब 2 क्विंटल लोहा, पांच फाइबर की कुर्सियां और गार्डन में लगे पेड़ पौधों के गमले उठाकर चोर चलते बने।
बताना होगा कि राजेंद्र शर्मा का एक प्लाट उनके घर के सामने एबी रोड से लगे हुए खंडेलवाल फैक्ट्री के पीछे है। इसी बाड़े में सामान रखा था, जब सुबह उन्होंने देखा तो तत्काल चोरी की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें