शिवपुरी। शहर के जाने माने चर्चित शायर व उर्दू अकादमी के जिला समन्वयक सुकून शिवपुरी का जन्म दिन बड़े ही शायराना अंदाज़ में मनाया गया, जिसका जश्न कल देर रात तक उनके घर पर चलता रहा। सुकून शिवपुरी के सभी साहित्यिक मित्रों, कवियों, शायरों, शिक्षाविदों, गायकों, कलाकारों आदि ने इस मौके पर उनके घर जाकर उन्हें जन्म दिन की दिली मुबारकबाद दी और अपनी मुहब्बतों व आशीर्वाद से नवाज़ा।
उनके अति निकट मित्रों में से शासकीय कन्या महा विद्यालय के से.नि. प्राचार्य म.प्र. लेखक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. लखन लाल खरे, वरिष्ठ ग़ज़लकार "नई ग़ज़ल" के सम्पादक डॉ. महेंद्र अग्रवाल, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख सुरेश दुबे, छत्री आफ़ीसर अशोक मोहिते, फ़िल्म डाइरेक्टर ब्रजेश अग्निहोत्री, एसबीआई के से.नि. वरिष्ठ शाखा प्रबंधक त्रिलोचन जोशी, फिजिकल कालेज के से.नि. इंचार्ज प्रिंसिपल विजय भार्गव, म.प्र. राज्यपत्रित अधिकारी संघ के ज़िलाध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय, बज़्मे-उर्दू के सचिव इशरत ग्वालियरी, वरिष्ठ नवगीतकार गोविंद अनुज, मध्यांचल ग्रामीण बैंक के से.नि. वरिष्ठ शाखा प्रबंधक हास्य कवि राम पंडित, से.नि. तहसीलदार डा. योगेन्द्र शुक्ल, रमेशचंद्र शर्मा नोएडा, शेमारू टीवी पर अपना जलवा दिखा चुकीं कवियत्री अंजलि गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, शायर सत्तार शिवपुरी, आकाशवाणी शिवपुरी से राकेश सिंह राकेश, अ.भा. साहित्य परिषद के ज़िलाध्यक्ष युवा शायर प्रदीप अवस्थी सादिक़, हास्य कवि राज कुमार चौहान भारतीय, महेश मधुर, शरद गोस्वामी आदि इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित थे।
जन्म दिन की औपचारिकताओं के पश्चात् सुकून शिवपुरी से उनकी ग़ज़लों का आनंद लिया गया। वर्तमान चुनावी माहौल पर उन्होंने बातरन्नुम कई शेर सुनाए -
भाई पे, भतीजे पे, वो चाचू पे लड़ेंगे।
जब चांद के सफ़र पे निकलते हैं तभी ये
है फ़िक्र जिन्हें मुल्क की वो ये तो बताएं
कब मुल्क के टूटे हुए बाज़ू पे लड़ेंगे।
अन्य कवि और शायरों ने भी एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाईं । भजनों व ग़ज़ल गायकी का भी आनंद लिया गया। आख़िर में सुकून शिवपुरी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें