Responsive Ad Slot

Latest

latest

दूरसंचार वाहिनी, भा.ति.सी.पुलिस शिवपुरी ने किया वृक्षारोपण

बुधवार, 19 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। दूरसंचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल शिवपुरी द्वारा दिनांक 19.07.2023 को श्री कालूराम मीणा, द्वितीय कमान, के नेतृत्व में  इन्दिरा गॉधी शासकीय महाविद्यालय शिवपुरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अर्चना सिंह अतिरिक्त जिला न्यायधीष विधिक सहायता, डॉ0 रश्मि गुप्ता अध्यक्ष जनभागीदारी समिति एवं डॉ0 एम0 के जैन प्राचार्य इन्दिरा गॉधी शासकीय महाविधालय शिवपुरीे द्वारा फलदार वृक्ष लगाकर शिवपुरी शहर को हरा-भरा करने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण के दौरान श्री कालूराम मीणा, द्वितीय कमान, दूरसंचार वाहिनी भा0ति0सी0पु0बल ने बताया कि पर्यावरण की शुद्वता के लिए वृक्षारोपण का होना बहुत जरूरी है। वैश्वीकरण के दौर में पर्यावरण का क्षरण बडा संकट है समय रहते यदि हमने हमारी इस मानवीय भूल को नही स्वीकारा तो पृथ्वी पर जीवन अस्तित्व संकट में पड सकता है। इसलिए समय रहते हुए खुले स्थानो पर वनो की सघनता बढ़ाया जाना बहुत जरूरी है तथा इस चुनौती का सामना केवल सामुदायिक सहभागिता के जरिए ही संभव है।  पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण सर्वोपरी है इसलिए हमें हमारे जीवन में प्रण लेते हुए कम से कम पॉंच वृक्ष लगाकर तथा उसकी देख-रेख कर  पर्यावरण संरक्षण में महान योगदान होना चाहिए, जैसा कि हम सब को विदित है कि वृक्ष हमारे वायुमण्डल के तापमान, बाढ़ तथा भूस्खलन इत्यादि को नियंत्रित करने मंे अहम भूमिका अदा करते है साथ ही पेड-पौधे हमारे द्वारा छोडी गई कार्बनडाई आक्साईड को कम कर हमें जीवन वायु आक्सीजन प्रदान करने मे अहम भूूमिका अदा करते है। दूरसंचार वाहिनी आई0टी0बी0पीे द्वारा इस वर्ष लगभग 20000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे शिवपुरी के विभिन्न संस्थानों पर स्थानीय सहयोग से पूरा किया जा रहा है। श्री कालूराम मीना, द्वितीय कमान, दूरसंचार वाहिनी द्वारा इस अवसर पर शामिल सभी स्थानीय नागरिको एवं आईटीबीपीे पदाधिकरियों को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया। इस मौके पर डॉ विनोद कुमार सरवईया (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), श्री भूपेंद्र सिंह गुसांई उप से, श्री गुरनाम सिंह उप से एवं  श्री प्रेमचंद कुमार उपसे आदि अधिकारी एवं दूरसंचार वाहिनी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129