दतिया। दतिया के उदगाव क्षेत्र के ग्राम जोहरिया में चौहान बाबा मंदिर पर रामायण पाठ,नव सृजीत मूर्ति स्वरूप का हुआ गांव में परिक्रमण, हजार वर्ष पुराने मंदिर को गाँव के लोगों ने पुनः निर्माण क़र भक्त और भगवान के बीच के नये आयाम को छूआ हैँ चौहान बाबा के मंदिर में आने वाले इस मूर्ति स्वरुप भगवान को देखकर अलौकिक सह्रदय महसूस होता हैँ गांव के लोगों ने देवत्य स्वरुप चौहान बाबा की झांकी एवं डीजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा जिसमे भारी संख्या में ग्रामीण जन रहे उपस्थित। जिनमे श्री जगदीश महाराज (ज्योतिषचार्य ),श्री राम कुमार पाठक(चौका वाले ), रामराजा शर्मा, घनश्याम शर्मा, जगदीश,कोमल सिंह,ओमप्रकाश (सचिव), जग भान सिंह, देवी सिंह, लालसिंह,तखत सिंह,होतीसिंह, मनीराम,बबलू, अमित, अभिषेक, शिवम(शिवाभैया ),गोविंद सिंह, अनिल, अधिक संख्या में ग्रामीण जन रहे साथ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें