Responsive Ad Slot

Latest

latest

बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान दिलाने की शिक्षकों ने ली शपथ

बुधवार, 12 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
मिशन अंकुर के तहत जिले में 600 से अधिक शिक्षक ले रहे हैं प्रशिक्षण: तोमर                        ग्वालियर। फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी ( एफएलएन) के तहत   बीआरसीसी  मुरार क्रमांक 1 के कार्यालय में चल रहे कक्षा तीन के प्रशिक्षण के तृतीय दिवस  जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर एवं विकास खंड  योग प्रभारी अरुण शर्मा ने ने शिक्षकों को कक्षा तीन तक के बच्चों को बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान एवं जीवन कौशलों  में  दक्ष में कराने की शपथ दिलाई।   इससे पूर्व इससे पूर्व डाइट की व्याख्याता श्रीमती सरोजनी त्रिपाठी ने प्रशिक्षण का  अवलोकन किया एवं प्रशिक्षणार्थियों के साथ  सार्थक चर्चा की।
जिला परियोजना समन्वयक श्री रविंद्र सिंह तोमर ने बताया कि ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को साक्षरता व गणित संख्या ज्ञान में दक्ष करना हैै। इसके लिए जो नवीन विधियां विकसित की गई है, राष्ट्रीय शिक्षा 2020 की योजना के तहत उनकी अवधारणा से ग्रहण कर बच्चों को सिखाना है। नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत आधारभूत साक्षरता व संख्या दक्षता का ज्ञान बच्चों के लिए  आवश्यक है। इस उद्देश की प्राप्ति के लिए जिले की कक्षा 3 के  600 से अधिक शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बीआरसीसी एसबीएस जादौन ने  बताया कि पूर्व में कक्षा पहली और दूसरी का प्रशिक्षण हो चुका है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा तीसरी का प्रशिक्षण  चल रहा है।
 इससे पूर्व बीएसी गौतम शर्मा और श्री दिनेश चाकणकर  द्वारा बहुत ही सहज अंदाज में प्रशिक्षण का महत्व समझाया गया। प्रशिक्षण मैं पर्यावरण की प्रशिक्षक रेखा शर्मा तथा रजनीश हिंडोलिया द्वारा मिशन अंकुर मिशन अंकुर एवं पर्यावरण पर महत्वपूर्ण चर्चा की  गई,गणित का प्रशिक्षण  राजेंद्र दंडोतिया एवं मोहम्मद सादिक द्वारा दिया गया।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129