लोग बोले, पिता साइकिल चलाकर करते हैं जीवन यापन, भाई बहन ने एक साथ सफलता प्राप्त की
शिवपुरी शहर के वार्ड नंबर 2 शक्तिपुरम खुड़ा निवासी हिमांशु गुप्ता, दामिनी गुप्ता ने एक साथ एसएससी की परीक्षा पास कर केंद्र सरकार में नौकरी प्राप्त की तो लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। उनके पिता रामकिशोर गुप्ता साइकिल से सेलिंग कर अपने परिवार को चलाते हैं। खुश खबरी सुनकर हर किसी की जुवान पर था कि पिता साइकिल चलाकर करते हैं जीवन यापन, भाई बहन ने एक साथ सफलता प्राप्त कर जिले के नाम रोशन कर दिया।
ट्यूशन पढ़ाई और मेहनत से निकाली परीक्षा
एक तरफ पिता जी ने दिन रात मेहनत की तो दूसरी तरफ भाई बहिन विभिन्न परेशानियों से जूझते हुए घर-घर कोचिंग पढ़ाकर खर्च चलाते थे और पैसे जोड़ते थे। मेहनत और लगन से दोनों सगे भाई बहन ने SSC परीक्षा पास की। जब धमाका ने बच्चों से पूछा की सफलता कैसे मिली तो बोले, इसका श्रेय माता पिता और बड़ों को जाता हैं जिनके आशीर्वाद से हम सफल हुए। साथ ही साथ रवि वर्मा सर, शुभम गोयल, राहुल राठौर को भी हमारी सफलता का श्रेय जाता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें