जानिए झगड़े की वजह
स्कूलों के पंजीयन कार्य में शिवपुरी जिला तीसरे क्रम पर होने के चलते डीपीसी ने जब बीआरसी ओझा से रविवार को संपर्क किया तो वे मिले नहीं। डीपीसी के अनुसार उन्होंने एक नोटिस watsup ग्रुप पर डाला और उनके अधीनस्थ को जानकारी दे दी। सोमवार को उसी नोटिस को लेकर जब बीआरसी ओझा बात करने जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय गए तभी मारपीट हो गई। बाद में कोतवाली में आवेदन दिया गया। जिस पर कलेक्टर ने जांच के बाद कारवाई की बात कही। बीआरसी ओझा के साथ करीब दस सीएसी भी मोजूद थे जो उनकी तरफ दारी करते दिखाई दिए।
सुनिए क्या बोले डीपीसीसुनिए बीआरसी ने क्या कहा

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें