शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड के नवीन सत्र का शुभारंभ दिनांक 1 जुलाई 2023 शनिवार से प्रारंभ हुआ जिसमें क्लब ने 7 डॉक्टर एवं 5 चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान किया । कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ. एस.के. वर्मा एवं समस्त डॉक्टर्स और सी.ए. ने मां सरस्वती को पुष्पहार अर्पित कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया, तत्पश्चात डॉ. एस. के. वर्मा जी ने इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सरिता गोयल एवं वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती भारती जैन की पिन एक्सचेंज करवाकर औपचारिक रूप से नवीन कार्यकारिणी का दायित्व नवीन अध्यक्ष भारती जैन को सौंपा। पूर्व अध्यक्ष सरिता गोयल ने कॉलर पहनाकर नवीन अध्यक्ष भारती जैन को कार्यभार का उत्तरदायित्व दिया । क्लब की पूर्व सचिव श्रीमती संध्या अग्रवाल एवं वर्तमान सचिव श्रीमती बबीता गुप्ता ने भी बैच का आदान प्रदान किया । क्लब की नवीन अध्यक्ष ने अपनी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें अध्यक्ष पद पर भारती जैन, उपाध्यक्ष पद विजयाराजे चौहान, सचिव बबीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीप्ति त्रिवेदी, आई.एस.ओ. संध्या अग्रवाल और क्लब कॉरस्पॉडेंट के पद पर कुसुम ओझा ने कार्यभार संभाला तत्पश्चात इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की वरिष्ठ सदस्य डॉ अनीता वर्मा ने माल्यार्पण कर माला पहनाकर विशिष्ट अतिथि डॉ एस.के. वर्मा जी का स्वागत एवं सम्मान किया क्लब की ओर से डॉ. उमा जैन, डॉ. मोना गुप्ता, डॉ. मेघा प्रभाकर, डॉ. दीपमाला चौरसिया, डॉ. शिल्पा सुपेकर ,डॉ. अनीता वर्मा, डॉ. एस.के. वर्मा एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट नीतू गोयल, सी.ए. स्वप्निल गुप्ता, सी.ए. वैशाली अग्रवाल, सी.ए. नैंसी अग्रवाल एवम् सी.ए. लक्ष्मी खंडेलवाल का माला पहना कर, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मान किया । इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष भारती जैन, सचिव बबीता अग्रवाल, के साथदीप्ति त्रिवेदी, डॉ. सुनीता गौड़, मंजू बंसल, कुसुम ओझा, सरिता गोयल, संध्या अग्रवाल, साधना मंगल, चेतना गुप्ता उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीता गौड़ ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें