
धमाका अजब गजब: माधव चौक पर नशेड़ी युवक ने निर्वस्त्र होकर मचाया उत्पात, स्टेचू के पास जा खड़ा हुआ
Shivpuri शिवपुरी। नगर में नशेड़ियों का धमाल सिर चढ़कर बोल रहा हैं। लगभग पागलों की तरह दुनिया से बेखबर ये नशेड़ी कुछ भी करते दिखाई दे जाते हैं। आज शनिवार को लगभग चार बजे माधव चोक पर हल्की रिमझिम फुहारों के बीच लोग अचानक ठिठक गए। देखा तो एक युवक निर्वस्त्र होकर उत्पात मचा रहा था। पहले सड़क पर और कुछ ही देर में वह माधो महाराज की स्टेचू के पास जा खड़ा हुआ। लोग यकीन नहीं करते इसलिए कुछ लोगों ने यह घटना कैमरे में कैद की और उक्त युवक को बातों में उलझाकर नीचे पार्क से बाहर निकाला। डर इस बात का था की दीन दुनिया से बेखबर युवक कोई तोड़फोड़ न कर दे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें