शिवपुरी। मिशन अंकुर के तहत अध्यापन को प्रभावी और सरल बनाने के उद्देश्य से एफएलएन प्रशिक्षण देकर शिक्षकों को और अधिक दक्ष बनाने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में नए शैक्षणिक सत्र में कक्षा तीन के विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षकों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शहर के फतेहपुर स्थित दिव्यांग छात्रावास में सोमवार से शुरू हुआ है। प्रशिक्षण के प्रथम चरण में शिवपुरी विकासखण्ड के सतनवाड़ा, सेंवड़ा, सुरवाया, कुंवरपुर, तानपुर व उमावि क्रमांक 2 जनशिक्षा केन्द्र के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिजा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा ने मां सरस्वती का पूजन किया और इसके बाद सरस्वती वंदना के साथ पाँच दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। इस दौरान बीआरसीसी ओझा ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों की कार्य क्षमता को और अधिक निखारने में कारगर साबित होगा, साथ ही एफएलएन प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों की बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान एवं जीवन के बुनियादी कौशलों के लक्ष्य को प्राप्त करना आसान होगा और यही इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य भी है। प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी आदित्य प्रकाश माथुर ने बताया कि पहले चरण के इस प्रशिक्षण में 6 जन शिक्षा केन्द्रों के 158 शिक्षक नामांकित थे जिनमें से 142 उपस्थित हुए हैं जबकि गैरहाजिर रहे 16 शिक्षकों को अब अंतिम चरण में स्वयं के व्यय पर यह प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। इस पूरे प्रशिक्षण के लिए विषयवार आठ मास्टर ट्रेनर भोपाल से प्रशिक्षित होकर आए हैं जिनमें सबा अली, श्यामबल्लभ तिवारी, संतोष त्यागी, बसंत श्रीवास्तव, राजीव बाथम, सतेन्द्र त्यागी, धर्मेन्द्र शर्मा व सचिन शर्मा हिन्दी, अंग्रेजी, गणित व पर्यावरण विषय का प्रशिक्षण डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से दे रहे हैं। इस प्रशिक्षण के आयोजन में तैनात टीम में प्रमुख रूप से दिनकर नीखरा, प्रदीप शर्मा, लोकेश बोबल व हेमंत खटीक शामिल हैं।वहीं प्रशिक्षण के दौरान सीएसी दीवान शर्मा ,वेद प्रकाश शर्मा अरविंद सरैया, सुनील उपाध्याय, मनोज खत्री, कुलदीप भार्गव,निर्मल जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें