Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: शहर के व्यापारिक ह्रदय स्थल प्रगति बाजार और हलवाई खाने में पेयजल का गंभीर संकट, नई मोटर पाइप मोजूद लेकिन ठेकेदार नहीं डालने दे रहा मोटर, पाइप

मंगलवार, 4 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के व्यापारिक ह्रदय स्थल प्रगति बाजार और हलवाई खाने में पेयजल का गंभीर संकट सामने आ गया है। यहां के दो नलकूप बीते 8 दिन से खराब हैं जिनकी मोटर नहीं बदली जा रही जिसके नतीजे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहने को मानसून आ गया है लेकिन पेयजल के लिए पानी की आवश्यकता रहती है। नत्थू हलवाई के सामने  और दूसरा नलकूप सोहन बंसल के सामने खराब हो जाने से पेयजल का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगरपालिका का ठेकेदार मोटर नहीं डाल रहा। दोनों नलकूप में जो मोटर और पाइप डाले हुए हैं वह बेहद खराब स्थिति में हैं। जैसे ही ठेकेदार इन पाइप को नलकूप में डालता है वह 2 घंटे भी नहीं चलते और खराब हो जाते हैं। पाइप की खराबी के चलते मोटर भी नलकूप में गिर पड़ी हैं। दोनों ही नलकूप में मोटर गिर जाने के बाद मुश्किल से निकाली गई जब स्थानीय लोगों ने नगरपालिका में संपर्क किया तो उन्हें नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारियों ने परेशानी समझते हुए नई मोटर और नए पाइप तो उपलब्ध कराएं हैं लेकिन ठेकेदार की रसूख के चलते नई मोटर और पाइप वह डालने नहीं दे रहा। मौके पर वाहन भी मौजूद है कर्मचारी मौजूद है लेकिन नई नलकूप की मोटर नहीं डाली जा रही। पार्षद ओमप्रकाश जैन ने बताया कि जिस ठेकेदार ने नपा में काम लिया है वह काम को ठीक से नहीं कर रहा है। जबकि नलकूप की मोटर पाइप से लेकर स्टार्टर तक अगर खराब है तो उसे बदलने की जिम्मेदारी ठेकेदार की है। लेकिन वह मनमर्जी पर आमादा है और नगर पालिका के कर्मचारी भी उससे मिले हुए हैं। स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया कि गांधी पार्क की टंकी पर मौजूद पेयजल प्रभारी नई मोटर नहीं डालने दे रहा।
ये बोले ठेकेदार
नगर पालिका से हमने नालकुपो के मेंटीनेंस का ठेका लिया हैं और हम काम कर रहे हैं। लेकिन नपा के ए ई ने नई मोटर, पाइप प्रगति बाजार के लिए जारी कर दिए जिसके डेढ़ लाख का भुगतान हमारे खाते से काटे जाने की बात अधिकारी कह रहे हैं। हम क्यों ये राशि देंगे। इसलिए हम पुरानी मोटर को दुरुस्त कराकर नलकूप चालू कर के देने तैयार हैं। हमने इनकार नहीं किया। जहां तक काम में अड़ंगे का सवाल हैं पुराने ठेकेदार की शह पर यह काम किया जा रहा हैं। नपा हमको भौतिक सत्यापन करके नहीं दे रही न ही कोई लिखित दस्तावेज उपलब्ध करवा रही।  समाधियां कॉर्पोरेशन










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129