ये बोले ठेकेदार
नगर पालिका से हमने नालकुपो के मेंटीनेंस का ठेका लिया हैं और हम काम कर रहे हैं। लेकिन नपा के ए ई ने नई मोटर, पाइप प्रगति बाजार के लिए जारी कर दिए जिसके डेढ़ लाख का भुगतान हमारे खाते से काटे जाने की बात अधिकारी कह रहे हैं। हम क्यों ये राशि देंगे। इसलिए हम पुरानी मोटर को दुरुस्त कराकर नलकूप चालू कर के देने तैयार हैं। हमने इनकार नहीं किया। जहां तक काम में अड़ंगे का सवाल हैं पुराने ठेकेदार की शह पर यह काम किया जा रहा हैं। नपा हमको भौतिक सत्यापन करके नहीं दे रही न ही कोई लिखित दस्तावेज उपलब्ध करवा रही। समाधियां कॉर्पोरेशन

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें