पोहरी। सीएम राइज शासकीय मॉडल उमावि पोहरी जिला शिवपुरी के नवीन भवन का भूमि पूजन आज दिनांक 21/07/2023 को माननीय श्री सुरेश रांठखेड़ा राज्यमंत्री पी.डब्ल्यू.डी.मध्य प्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ आज भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री श्री सुरेश रांठखेड़ा ने बताया कि
सीएम राइज स्कूल की परिकल्पना प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी जो कि अब साकार हो रही है सीएम राइज पोहरी के नवीन भवन के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 27.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं
पोहरी क्षेत्र के निवासियों को विश्व स्तरीय शिक्षा सीएम राइज पोहरी में शीघ्र ही नवीन भवन के तैयार होते ही मिलने लगेगी उन्होंने अपने भाषण में कहा कि सीएम राइज विद्यालय में शैक्षणिक स्टाफ से लेकर अन्य सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वह 24 घंटे तैयार हैं भूमि पूजन कार्यक्रम के उपरांत माननीय मंत्री के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह ने किया कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय प्रधानाध्यापक महेश कुमार स्वर्णकार ने किया उक्त कार्यक्रम में एम.के.शर्मा, यासिर अहमद शेख ,विशाल शर्मा, अमरदीप श्रीवास्तव ,दुर्गेश राठोर ,राजेंद्र वर्मा ,नवल किशोर जाटव ,शंभू दयाल दोहरे ,बलराम झा ,चंद्रेश शर्मा एवं समस्त स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें