SHIVPURI इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने गायों को दुर्घटना से बचाने हेतु रेडियम पट्टी बांध कर उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाया है। दरअसल सत्र 2018–19 की इनरव्हील क्लब शिवपुरी की तत्कालीन अध्यक्ष दीप्ति त्रिवेदी ने यह प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया था जिसे बेस्ट प्रोजेक्ट का एवार्ड मिला और साउथ जॉन मीट में भी सराहा गया अतः इस प्रोजेक्ट को आगे जारी रखने के लिए वर्तमान अध्यक्ष भारती जैन ने बीड़ा उठाया है। क्लब की अध्यक्ष भारती जैन और सचिव बबीता गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि क्लब की सदस्यों द्वारा मटका पार्क और ग्वालियर बाई पास पहुंच कर गायों के गले में रेडियम पट्टी बांधी गई जिससे रात में गायों को वाहनों से बचाया जा सके और गायों तथा वाहन सवार व्यक्तियों को दुर्घटना से बचाया जा सके । गोवंश के गले में लगे रेडियम से रात्रि में गायों से होने वाली दुर्घनाओं से बचा जा सके और गायों, वाहन चालकों व उसमें सवार व्यक्तियों को होने वाली चोट एवम् हानि को काफी हद तक कम किया जा सकता है। क्लब की वरिष्ट सदस्य डॉ सुनीता गौड़ ने बताया कि भविष्य में भी इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड इस प्रोजेक्ट को जारी रखेगा ।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष भारती जैन,सचिव बबीता गुप्ता के साथ सरिता गोयल,सुनीता गौड़,स्वाति वर्मा,कुसुम ओझा,सुनीता भदौरिया उपस्थित थीं ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें