Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: तुम मुझे नहीं जानते मैं मुरैना की हूं पूरा भारत जानता हैं कैसा हैं मुरैना...जूनियर आइंस्टीन पब्लिक स्कूल की संचालक पर धमकाने का आरोप, शिकायत सीएम हेल्पलाइन और जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ से की

रविवार, 23 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। नगर स्थित जूनियर आइंस्टीन पब्लिक स्कूल वार्ड क्रमांक 3 विवेकानन्द कॉलोनी शिवपुरी को लेकर एक शिकायत सीएम हेल्पलाइन में और जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ से की गई हैं। जिसमें आवेदक महावीर प्रसाद उपाध्याय निवासी विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी ने संचालक पर फीस की बात को लेकर पति पत्नी के साथ अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया हैं और कारवाई की मांग की हैं। महावीर के अनुसार उनकी बेटी उसी स्कूल में पढ़ती हैं। जब 22 जुलाई को वे सुबह 9 बजे उक्त स्कूल पर बच्ची को छोडने गये व बच्ची स्कूल में अपने क्लास में बैठ गई थी। इतने में स्कूल  संचालिका ने कहा कि आप फीस जमा कीजिये। जब महावीर ने कहा कि मेडल मैने फीस जमा कर दी है व बकाया फीस अलगे स्लॉट में जमा कर दी जावेगी। इसके बाद उक्त मेडम द्वारा प्रार्थी से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये गाली गलौच करने लगी और कहा कि इसी वक्त बच्ची को स्कूल से ले जाये व प्रवेश यानि एडमीशन निरस्त करते हैं। मैं मुरैना की रहने वाली हूँ व सभी को मालूम है मुरैना का कैसा पानी हैं इस प्रकार प्रार्थी की व मेरे साथ मेरी पत्नी थी उसको वेइज्जत करने से प्रार्थी व पत्नी मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। प्रार्थी व पत्नी मानसिक रूप से काफी परेशान बने हुये है। इस प्रकार का गलत व्यवहार करने के लिये डायेक्टर, संचालिका के विरूद्ध कार्यवाही किया जाना आवश्यक है ।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इस प्रकार प्रार्थी व पत्नी से अवैध रूप से फीस मांगने व दूसरे स्टॉल में जमा करने का निवेदन करने के बाद गाली गलौच कर अभद्र व्यवहार करने के लिये स्कूल की संचालिका के विरूद्ध कार्यवाही की जावे जिससे ये भविष्य किसी पालक के साथ इस प्रकार का व्यवहार न कर सके।
नहीं हो सका संपर्क
 इस बारे में धमाका ने स्कूल संचालिका का पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका। 
ये की डीईओ से शिकायत, सीएम हेल्पलाइन को भी कराई दर्ज
प्रति
विषय :- श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय जिला शिक्षा कार्यालय शिवपुरी
 Junior Einstein Public School Ward No. 3 Vivekanand colony Shivpuri में नर्सरी में प्रवेश प्रथम के.जी में दिलवाया जाकर संपूर्ण फीस जमा कर दी इसके बाद भी प्रार्थी से अवैध रूप से स्कूल संचालक / डायरेक्टर द्वारा रूपयो की मांग करने कहने पर प्रार्थी से गाली गलौच कर अभद्र व्यवाहर करते हुये बच्ची सहित स्कूल से निकालने बावत ।
महोदय सेवा मे निवेदन है कि प्रार्थी की पुत्री Junior Einstein Public School Ward No. 3 Vivekanand colony Shivpuri नर्सरी में प्रवेश प्रथम के.जी में दिलवाया जाकर संपूर्ण फीस जमा कर दी गई है जिसकी रसीदे प्रार्थी के पास मौजूद है।
यह कि घटना दिनांक 22.7.2023 समय सुबह 9.00 बजे उक्त स्कूल पर बच्ची को छोडने गया था व बच्ची स्कूल में अपने क्लास में बैठ गई थी कि इतने में स्कूल के संचालिका कहा कि आप फीस जमा कीजिये मैने कहा कि मेडल मैने फीस जमा कर दी है व बकाया फीस अलगे स्टॉल में जमा कर दी जावेगी । इसके बाद उक्त मेडम द्वारा प्रार्थी से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये गाली गलौच करने लगी और कहा कि इसी वक्त बच्ची को स्कूल से ले जायेगें व प्रवेश यानि एडमीशन निरस्त करते हैं मैं मुरैना की रहने वाली हूँ व भारत को मालूम है मुरैना का कैसा पानी हैं इस प्रकार प्रार्थी की व मेरे साथ पत्नी थी को वेइज्जत करने से प्रार्थी व पत्नी मानसिक रूप से काफी परेशान बने हुये महावीर वेइज्जत करने से प्रार्थी व पत्नी मानसिक रूप से काफी परेशान बने हुये है । इस प्रकार का गलत व्यवहार करने के लिये डायेक्टर / संचालिका के विरूद्ध कार्यवाही किया जाना आवश्यक है ।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इस प्रकार प्रार्थी व पत्नी से अवैध रूप से फीस मांगने व दूसरे स्टॉल में जमा करने का निवेदन करने के बाद गाली गलौच कर अभद्र व्यवहार करने के लिये स्कूल की संचालिका के विरूद्ध कार्यवाही की जावे जिससे ये भविष्य किसी पालक के साथ इस प्रकार का व्यवहार न कर सके
दिनांक 22.07.2023
प्रार्थी
महावीर प्रसाद उपाध्याय पुत्र स्व. श्री बृजमोहन उपाध्याय, निवासी विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी जिला शिवपुरी म.प्र. मोबा.नं. 9981376675












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129