शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बमरा से 11 जुलाई 2023 को एक चरवाहे के घर से ढाई लाख की 25 भेडों के चोरी जाने के मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने महज प्राथमिकी दर्ज कर मामले की खानापूर्ति कर ली जबकि भेड मालिक ने कई बार पुलिस थाने जाकर भेड चोरी करने वालों के नाम पते तक पुलिस को बता दिए मगर पुलिस भेडें बरामद करने में आनाकानी कर रही है। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पीडित के साथ युवक कांग्रेस के पोहरी विधानसभा अध्यचक्ष दीवान सिंह बघेल ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंप भेडें बरामद करवाने की मांग की।
युवक कांग्रेस के पोहरी विधानसभा अध्यघक्ष दीवान सिंह बघेल ने लिाखित आवेदन के माध्याम से बताया कि ग्राम बमरा थाना पोहरी के निवासी लाखन पाली पुत्र बद्री पाल की 11 जुलाई को 55 भेडें जो उसके गेंत में थीं उनमें से सुबह 4:00 बजे 25 भेडे कम मिली, लाखन पाल ने
अपनी भेडों की तलाश हर संभव स्था नपर की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। लाखन पाल और दीवान सिंह ने बताया कि उसकी भेंडें झब्बू बंजारा व सियाराम बंजारा ने चुराई हैं और इसकी जानकारी मैंने कई बार थाने में दे दी मगर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। पीडित और उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
अपनी भेडों की तलाश हर संभव स्था नपर की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। लाखन पाल और दीवान सिंह ने बताया कि उसकी भेंडें झब्बू बंजारा व सियाराम बंजारा ने चुराई हैं और इसकी जानकारी मैंने कई बार थाने में दे दी मगर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। पीडित और उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें