सीएम कल करेंगे मुलाकात
इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सीएम हाउस में पीड़ित और उसके परिवार से मुलाकात करेंगे।
बीती रात दबोचा
इससे पहले आरोपी भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर एनएसए लगाया गया है। प्रवेश पर नशे की हालत में युवक से अभद्रता करने का आरोप है।
मकान के कई हिस्सेदार
प्रवेश के घिनौने कांड की सजा पूरे परिवार को मिली। जिनका कोई कसूर नहीं उनके घर के हिस्से को भी ढहा दिया गया। बेशक कानूनी कारवाई कड़वी हैं लेकिन इस तरह के अमानवीय कृत्य को रोकने के लिए कारवाई जरूरी हैं। बता दें की प्रशासन की टीम ने आरोपी के परिवार के लोगों को बाहर निकालकर मकान को तोड़ने का काम किया। इस मकान में चार हिस्सेदार हैं- प्रवेश के पिता रमाकांत शुक्ला, दो चाचा और दादी । इस मकान के आसपास बने स्टोर रूम के दो कमरे, मेहमानों के लिए बनाया गया कमरा और सीढ़ियां तोड़ी गई। मुख्य मकान के आगे के हिस्से को ढहा दिया गया। मकान तोड़ते समय एक जेसीबी खराब हो गई। प्रशासन ने तत्काल दूसरी जेसीबी बुलाई। जेसीबी के ड्राइवर ने बताया कि मकान का निर्माण कार्य अच्छी गुणवत्ता से किया गया है इसलिए तोड़ने में समय लग रहा है।
वीडियो बीते साल का हैं
एमपी के सीधी में आदिवासी युवक पर बीजेपी कार्यकर्ता के पेशाब करने के वायरल वीडियो ने मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक हलचल मचा दी। पुलिस का दावा है कि ये वीडियो एक साल पुराना है। कुछ लोग बीजेपी कार्यकर्ता को ब्लैकमेल कर रहे थे। जब वह नहीं माना तो इसे थर्ड पार्टी से वायरल करवाया गया। 4 जुलाई को सीधी जिले के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल हुआ। इसमें सीधी जिले के कुबरी निवासी प्रवेश कुमार शुक्ला सिगरेट का कश लगाते हुए आदिवासी युवक दशमत (36) पर पेशाब करता दिख रहा है। हालाकि वायरल वीडियो नया हो या पुराना, भाजपा कार्यकर्ता ने घिनौना काम किया है। पुलिस ने इसी के चलते आरोपी पर FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, सख्त संदेश देने के लिए सरकार ने आरोपी के घर को तोड़ दिया है।
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते बोले, कार्रवाई उचित
केंद्रीय मंत्री और आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रशासन की कार्रवाई को उचित ठहराया है। उन्होंने आरोपी के कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल का हो, लेकिन उसे यह अधिकार नहीं है कि वह इस तरह की घिनौनी हरकत करे। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर गलत काम करने वाला कोई व्यक्ति पार्टी का सहारा लेता है तो मैं इसे ठीक नहीं मानता हूं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें