Responsive Ad Slot

Latest

latest

विद्यार्थियों को कराई जीवन मूल्यों की पहचान, सीएम राइस विद्यालयों एवं जिला उत्कृष्ट विद्यालय में आनंद सभा की शुरुआत

शनिवार, 15 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
जिला योग प्रभारी चाकणकर ने किया पटेल और कन्या ग्वालियर में आनंद सभा का अवलोकन
ग्वालियर। प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर के सीएम राइस स्कूल में भी अखिल भारतीय तकनीकी परिषद, स्कूल शिक्षा तथा आनंद विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सार्वभौमिक मानवीय मूल्य पर आधारित शिक्षा आनंद सभा के माध्यम से शुरु हुई, जिले के सीएम राइस विद्यालय शासकीय उमावि पटेल तथा शासकीय उमावि कन्या ग्वालियर मे आनंदम सहयोगी एवं जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर  ने कक्षा 9 से 12 वीं के विद्यार्थियों को मूल्य शिक्षा की पहचान करा कर तृप्ति पूर्वक जीने के लिए आवश्यकता की पहचान करने का अभ्यास कराया निरंतर तृप्ति पूर्वक जीने के लिए जीवन में जो भी आवश्यकता हैं उसकी पहचान कराई ।आनंदम सहयोगी  दिनेश चाकणकर ने कहा कि आवश्यकता का निर्धारण हो जाने पर समृद्धि के लिए प्रयास अधिक आसान हो जाता है, क्या करना है यह शिक्षा है और कैसे करेंगे यह कौशल है, कैसे करेंगे उसके पहले यह तय हो जाना जरूरी है कि जीवन में करना क्या है, जीवन में जो भी करना है वह खुद, परिवार, समाज और प्रकृति अस्तित्व के परस्पर पूरकता में होने पर सुख का निर्धारण हो जाता है, रेलवे टिकट काउंटर पर टिकट खरीदते समय सिर्फ यह बता देने से कि ट्रेन एसी हो,अधिकतम गति से चलती हो सबसे अच्छी हो, काम नहीं बनेगा यह तो बताना ही होगा आखिर जाना कहां है जीवन में मूल्य को पहचानना जरूरी है और मूल्य शिक्षा से निरंतरता में सुख बना रह सकता है। जिला योग प्रभारी श्री चाकणकर ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को सार्वभौमिक मानवीय मूल्य पर चर्चा की जाएगी राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा शिक्षकों के लिए मार्गदर्शिका तथा छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तक और अभ्यास पुस्तिका तैयार कर जिले के सीएम राइस स्कूलों जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय को उपलब्ध करा दी गई है अप्रैल एवं मई माह में इन विद्यालयों के  दो-दो शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं शिक्षा विभाग प्रत्येक शुक्रवार को शाम 6 बजे से 1:30 घंटे तक अगले शनिवार को बच्चों के साथ होने वाले संवाद पर व्यापक चर्चा कर शिक्षकों को लगातार अपडेट कर रहा है तथा शनिवार को इन विद्यालयों में आनंद सभा आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर प्राचार्य श्री जीतेंद्र सिंह भदोरिया, मनोरमा नायक वरिष्ठ वैज्ञानिक बालासुंदरम तथा डॉ बिंदु सिंघल भी उपस्थित थे।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129