बाल्मीकि समाज से मिले पर उसके लिए किया क्या?
एक दिन पहले केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर दौरे के दौरान सभी समाज के साथ बैठक और जाट समाज से अपना पुराना रिश्ता और बाल्मिक समाज के कार्यक्रम में पहुंचने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यह कौन सी नई बात है। ऐसी बातें तो हमने पहले भी सुनी थी आज भी सुन रहे हैं, लेकिन उस समाज के लिए क्या किया यह तो बताना चाहिए।
कांग्रेसियों के आपस में झगड़े की बात पर बोले, कोई विवाद नहीं है न ही हुआ
दो दिन पहले ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के स्वागत कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों के दो गुटों के आपस में विवाद और उसके बाद सड़क पर झगड़े पर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय सिंह ने हंसते हुए सवाल को टाल दिया और कहा कि काहे का विवाद। कोई विवाद नहीं है न ही हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें