शासकीय जीवाजीराव उमा विद्यालय जयेंद्रगंज ग्वालियर में मेधावी छात्रों को स्कूल चले हम कार्यक्रम के तहत लैपटॉप राशि प्रदान की गई
ग्वालियर। तकनीकी साधनों से तैयार हमारी पढ़ाई लिखाई को और विस्तृत एवं मजबूत करना है यह बात स्कूल चलो अभियान के तीसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम से जुडे तथा विद्यार्थियो को उच्च शिक्षा हेतु लैपटॉप के लिए धनराशि उनके खाते मे ट्रांसफर की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ केशव पाण्डेय एवं श्रीमती अंजलि गुप्ता बत्रा उपस्थित रही। डॉं. केशव पाण्डेय ने अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को याद करते हुए स्कूल के वैभव को बढ़ा रहे छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र निगम ने अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। संचालन अजय कुमार खरे ने किया इस अवसर पर संतोष वर्मा श्रीमती कृष्णा गुप्ता शाहिदा सिद्धकी मदन मोहन एवं एसके जादौन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें