Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: गलत इंजेक्शन से बिगड़ी जिले के करैरा थाने में पदस्थ अत्यंत मिलनसार, ईमानदार आरक्षक सोनू पांडे की तबियत, मौत

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के करैरा थाने में पदस्थ अत्यंत मिलनसार, ईमानदार आरक्षक सोनू पांडे की अचानक मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया हैं। दो दिन पहले तक झांसी जिले के सारमऊ गांव के मूलतः निवासी पांडे को सभी ने प्रसनचित्त देखा था लेकिन इसी बीच जब उन्हें दर्द हुआ तो ग्वालियर ले जाया गया। बीजेपी के सीनियर लीडर धैर्यवर्धन शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार उनकी मौत विरला हॉस्पिटल में हुई हैं लेकिन इस अस्पताल से पहले ग्वालियर के किसी शोभा नर्सिंग हॉस्पिटल में उनको गलत इंजेक्शन देने की सनसनीखेज जानकारी सामने आई हैं। 
बता दें की ये अत्यंत दुखद, स्तब्ध करने वाली खबर रात्रि ढाई 3 बजे सामने आई। जब करेरा थाने में पदस्थ पुलिस के युवा ,अत्यंत  विनम्र, अपनी कार्यप्रणाली से सभी के चहेते आरक्षक सोनू पांडे का अपेंडिसाइटिस के चलते ग्वालियर में बिड़ला हॉस्पिटल में निधन हो गया। इससे दो दिन पूर्व वो करैरा में पूर्ण स्वस्थ थे, अपनी अपेंडिक्स की तकलीफ से वो दो दिन से हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, लेकिन उनके अपेंडिसाइटिस के ऑपरेशन से पहले ही आज सोनू की हालत बिगड़ गई। परिजनों के अनुसार ग्वालियर के एक नर्सिंग होम शोभा हॉस्पिटल में पेशेंट को गलत इंजेक्शन लगाने का मामला सामने आ रहा है। मामला बिगड़ जाने पर बिड़ला हॉस्पिटल ले जाया गया जहां बचाने के सारे प्रयास निष्फल हो गए, और उन्होंने  विडला हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।   अपनी विभागीय सेवाओं में अत्यंत समर्पित, विनम्र, मिलनसार और एक्टिव पुलिसिंग उनकी पहचान थी। युवा पुलिस आरक्षक सोनू पांडे के निधन की खबर से समूचे विभाग समेत जिन्होंने भी इस दुखद खबर को सुना लोग स्तब्ध रह गए। 
उनका अंतिम संस्कार उनके गांव में मध्यान्ह पश्चात किया जा रहा हैं। धमाका टीम की तरफ से उनके निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर दुख के इस बज्रपात को सहने की शक्ति समस्त आत्मीय जन को प्रदान करे।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129