बता दें की ये अत्यंत दुखद, स्तब्ध करने वाली खबर रात्रि ढाई 3 बजे सामने आई। जब करेरा थाने में पदस्थ पुलिस के युवा ,अत्यंत विनम्र, अपनी कार्यप्रणाली से सभी के चहेते आरक्षक सोनू पांडे का अपेंडिसाइटिस के चलते ग्वालियर में बिड़ला हॉस्पिटल में निधन हो गया। इससे दो दिन पूर्व वो करैरा में पूर्ण स्वस्थ थे, अपनी अपेंडिक्स की तकलीफ से वो दो दिन से हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, लेकिन उनके अपेंडिसाइटिस के ऑपरेशन से पहले ही आज सोनू की हालत बिगड़ गई। परिजनों के अनुसार ग्वालियर के एक नर्सिंग होम शोभा हॉस्पिटल में पेशेंट को गलत इंजेक्शन लगाने का मामला सामने आ रहा है। मामला बिगड़ जाने पर बिड़ला हॉस्पिटल ले जाया गया जहां बचाने के सारे प्रयास निष्फल हो गए, और उन्होंने विडला हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। अपनी विभागीय सेवाओं में अत्यंत समर्पित, विनम्र, मिलनसार और एक्टिव पुलिसिंग उनकी पहचान थी। युवा पुलिस आरक्षक सोनू पांडे के निधन की खबर से समूचे विभाग समेत जिन्होंने भी इस दुखद खबर को सुना लोग स्तब्ध रह गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें