
धमाका बड़ी खबर: तबादले की जंबो सूची में शिवपुरी से शिवांगी अग्रवाल, अंकुर रवि गुप्ता, दिनेश शुक्ला और बृज किशोर की विदाई
Shivpuri शिवपुरी। तबादलों की रेल तेजी से दौड़ रही हैं। लगातार बदलाव जारी हैं। चुनाव से पहले अधिकारियों को नियत मियाद पूरी कर लेने के बाद इधर से उधर किया जा रहा हैं। इसी क्रम में गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर सहित आईएएस की जंबो सूची में शिवपुरी भी अछूती नहीं रही हैं। पर्यटन की अलख जगाए हुए डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल का तबादला ग्वालियर कर दिया गया हैं, ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार के साथ कार्य की कुशलता को देखते हुए इस पुरानी जोड़ी को नया आयाम मिलेगा इसकी उम्मीद हैं। जबकि उनके पति और शिवपुरी एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता को भिंड भेजा गया हैं। इधर करैरा एसडीएम दिनेश शुक्ला को भी ग्वालियर भेजा गया हैं। बृज किशोर श्रीवास्तव की विदाई भी सयुक्त कलेक्टर ग्वालियर के लिए हुई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें