Responsive Ad Slot

Latest

latest

ब्राह्मण समाज के बुजुर्गों ने किया वृक्षारोपण

रविवार, 2 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन शिवपुरी द्वारा आज जिला पंचायत कार्यालय के सामने हाथीखाना पर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें ब्राह्मण समाज के बुजुर्गों द्वारा बेलपत्र बरगद पीपल के पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने भगवान परशुराम की चित्र पर माल्यार्पण वदीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया पंडित सुरेश कुमार भार्गव व पंडित सुरेंद्र पाठक ने टी गार्ड की व्यवस्था की तथा पंडित कैलाश नारायण भार्गव महेंद्र शर्मा जिला सचिव ने वृक्ष लगाने की गड्ढे खोदकर पूर्व से ही तैयार कर बुजुर्गों को वृक्षारोपण के लिए दिए। पंडित सतीश सडैया जिला महामंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा एक सामान्य पेड़ साल भर में करीब 20 किलो धूल के कणों को शोक सकता है तथा हर साल करीब 700 किलोग्राम शुद्ध ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है 20 टन कार्बन डाइऑक्साइड को सोखता है। गर्मियों में एक बड़े पेड़ के नीचेओसतन 4 डिग्री तक तापमान कम रहता है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंडित हरगोविंद शर्मा ने बताया कि हमारे आसपास घर के पास 10 पेड़ हैं तो जीवन 7 साल बढ़ जाता है पंडित कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा ने पीपल तुलसी के पेड़ों के महत्व को बताया की पीपल का पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन छोड़ता है तथा तुलसी के 40 किलो पत्ते में 1 ग्राम स्वर्ण होता है इसलिए हमारे हिंदू घरों में तुलसी का विशेष महत्व है पंडित अजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि 80 किलोग्राम पारा लिथियम लैड आदि जैसी जहरीली धातुओं के मिश्रण को सूखने की क्षमता रखता है तथा हर साल करीब 100000 वर्ग मीटर दूषित हवा फिल्टर करता है पंडित द्वारका प्रसाद भटेले
 ने कहा कि घर के करीब लगा पेड़ अकआसइटक वॉल की तरह काम करता है यानी शोर ध्वनि को सोख लेता है तथा नीम जैसा पेड़ अपने आसपास हानिकारक व्यक्तियों को नष्ट कर देता है तथा गिलो नीम ही नहीं सभी पेड़ किसी न किसी बीमारी के इलाज में काम आते हैं पंडित चंद्रशेखर 
दांतरे ने पर्यावरण प्राणियों को सुरक्षा कवच प्रदान करता है पर्यावरण का होना केवल मनुष्य के के लिए ही नहीं अपितु संपूर्ण जीव जगत के लिए आवश्यक है डॉक्टर जेपी बिरथरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि जहां जन्म लेने के लिए देवता भी तरसते थे आज उस भारत भूमि पर वायु प्रदूषण के चलते जीवन जीना दुर्लभ हो गया है आज भी हम जल एवं वायु को दूषित करने से परहेज नहीं करते जिसके कारण हम वायु प्रदूषण से ग्रस्त व ‌‌‌‌‌‌‌त्रस्त हो चुके है निरोगी और दीर्घायु के लिए पौधारोपण जरूरी है पंडित प्रदीप कुमार शुक्ला सुआटोर बालों ने कहा कि आज हमारी धरा हरितमा से विमुख होती जा रही है हरे भरे पेड़ों से प्रगति प्रसन्न होती है साथ ही हरा भरा वातावरण हमें आत्मिक आनंद तो देता ही है एवं शारीरिक दृष्टि से स्वस्थ रखता है इसलिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर उनकी देखभाल सुरक्षा कर उन्हें वटवृक्ष बनाएं और पौधारोपण के बाद कर्तव्य की इति श्री ना समझें वृक्षारोपण के अवसर पर बुजुर्गों में पंडित संत कुमार शर्मा खोरघार पवन अवस्थी पंडित कैलाश नारायण मुद्गलराजकुमार सरैया डॉक्टर बीके शर्मा जिला महामंत्री देवेंद्र कुमारा शर्मा मलवासा वाले पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण शर्मा हरि बल्लभ शर्मा राम चरण लाल शर्मा कुंज बिहारी चतुर्वेदी केशव प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित थे।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129