Dhamaka Shame Shame: BJP MLA representative Pravesh Shukla, who urinated openly on a mentally weak tribal youth in Sidhi, CM Shivraj said, take strict action, also impose NSA
सीधी। देश भर में MP के सीधी जिले का एक मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो चर्चा में आ गया हैं। एक बैठे हुए मानसिक कमजोर युवक पर दूसरा सभ्य दिखाई देने वाला युवक खुलेआम पेशाब करता दिखाई दे रहा हैं। देश भर के लोग इस घटना पर थू थू करके कारवाई की मांग कर रहे हैं। प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ से लेकर अजीत अंजुम, दलित नेताओं ने ट्वीट कर कारवाई की मांग की हैं। इधर सीएम शिवराज सिंह ने उक्त वायरल वीडियो को लेकर ट्वीट किया हैं की मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है...मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।
बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि हैं आरोपी !
बताया जा रहा हैं की जो युवक ने इस घृणास्पद कार्य को अंजाम दिया वो सीधी के विधायक केदार शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला का हैं। जिसने एक शपथ पत्र पर वीडियो फर्जी होने की बात कही हैं। जिसे लेकर भी लोगों के मन में खासा गुस्सा हैं।
ये बोले आईजी सीधी
जिला सीधी थाना बहरी ग्राम कुबरी के वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए आरोपी प्रवेश शुक्ला निवासी कुबरी के विरूद्व अपराध धारा 294, 504 ता0हि0 3(1)(A), 3(1)(R)(S) एससी/एसटी एक्ट के तहत पंजीबद्व किया गया है। आरोपी प्रवेश शुक्ला की तलाश हेतु टीम गठित की गई है साथ ही आरोपी के विरूद्व N.S.A. के तहत कार्यवाही की जा रही है। @ChouhanShivraj @DGP_MP @mohdept

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें