ग्वालियर: "कराते" खेल का अभ्यास बच्चों, युवाओं में ही नहीं बड़े -बूढों में भी ऊर्जा और उत्साह का संचार कर देता है। यही वजह है कि कराते आज समूचे विश्व के खेल क्षितिज पर सर्वाधिक लोकप्रिय खेल के रुप में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। यह उद्गगार ग्वालियर नगर पालिक निगम के आयुक्त - हर्ष सिंह (आईएएस ) ने व्यक्त किए। उन्होंने आज जीवाजी विश्वविद्यालय के जिम्नेजियम हाल में आयोजित तीन दिवसीय एडवांस कुमिते सेमिनार एवं आल इण्डिया ओपेन कराते चैम्पियन शिप 2023 के शुभारंभ अवसर का जहां आपने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया।
कराते एसोसिएशन आफ ग्वालियर एवं जीवाजी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल होने आए राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़ एवं मध्य प्रदेश के खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने मध्यप्रदेश की खेल गतिविधियों पर शासन -प्रशासन के योगदान पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष -संत कृपाल सिंह महाराज, विशिष्ट अतिथि के रुप में हरी सिंह यादव, मनीष जे श्रीवास्तव,डां. केशव पाण्डेय, प्रशान्त चतुर्वेदी, दीपक सिंह तोमर, विजय राज, प्रवीर ढोबले, संतोष पाण्डेय मंचासीन रहे। अतिथियों का स्वागत अंबुज सिंह, कमल सोनी, परमानंद चौरसिया, संतोष क्षीरसागर, राघवेन्द्र पाण्डेय, स्वाति शिंदे, कमलेश गुप्ता,जेपी शाहू, विशाल राना,प्रवीन नन्हेट, जागृति पटेल, खुशबू जोशी, भगवान दास काछी,सतीस राजे, धर्मेन्द्र नागले,अमित यादव, राकेश गोस्वामी,यश गुप्ता, अंजली भटनागर, अंकित सोनकर आदि ने किया। जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन अरविंद मिश्रा ने किया। उद्घाटन समारोह उपरांत बालक -बालिका समूह के विभिन्न उम्र वर्ग की स्पर्धाएं देर शाम तक सम्पूर्ण कराई गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें