शिवपुरी। जिले की होनहार छात्रा प्रार्थना अग्रवाल ने फिर कीर्तिमान स्थापित करते हुए कॉलेज में टॉप किया। प्रार्थना इंडियन इंस्टीट्यूट साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च आईआई एस ईआर कॉलेज तिरुपति आंध्र प्रदेश से इंटीग्रेटेड एमएस कर रही हैं। वह विगत साल फाइनल ईयर में क्वांटम फिजिक्स पर शोध करने के लिए जर्मनी गई हुई थी वहां से थीसिस प्रोजेक्ट तैयार कर कॉलेज में सबमिट किया। कॉलेज में प्रार्थना ने मास्टर ऑफ साइंस फिजिक्स में टॉप किया। कॉलेज द्वारा अभी हाल ही में प्रार्थना को मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्रदान की एवं गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। प्रार्थना अग्रवाल भगत जी स्वर्गीय श्री कैलाश नारायण जी गोयल राजगढ़ बालों की पौत्री तथा गिर्राज गोयल कीर्ति अग्रवाल की पुत्री हैं। प्रार्थना की इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतक एवं मित्र गणों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें