शिवपुरी। शास. पी.जी. कॉलेज शिवपुरी में ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन कोर्सों के लिए चल रही एडमिशन प्रक्रिया के अंतर्गत सीएलसी प्रथम राउंड की एडमिशन लिस्ट जारी कर दी गईं हैं। विद्यार्थी निर्धारित समय-सीमा में एडमिशन फीस का ऑनलाइन भुगतान कर अपना एडमिशन सुरक्षित कर सकते हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रेजुएशन स्तर के सभी कोर्सों बीए, बीएससी एवं बीकॉम की सीएलसी प्रथम चरण की एडमिशन लिस्ट दिनाँक 03 जुलाई को जारी कर दी गईं हैं, इन कोर्सों के विद्यार्थी 07 जुलाई तक फीस का ऑनलाइन भुगतान कर अपना एडमिशन सुरक्षित कर सकते हैं। वहीं पोस्टग्रेजुएशन के कोर्सों एमए, एमएससी, एमकॉम एवं एलएल.बी. की एडमिशन लिस्ट 04 जुलाई को जारी कर दी गयी है, विद्यार्थी 08 जुलाई तक एडमिशन फीस जमा कर अपना एडमिशन सुरक्षित कर सकते हैं.
प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार का कहना है कि देखने मे आ रहा है कि विद्यार्थी निर्धारित समय सीमा के भीतर फीस जमा नहीं करते हैं और प्रवेश प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया के नियमों एवं समय-सारिणी के प्रति सचेत रहें और एडमिशन लिस्ट देखकर तुरंत फीस जमा कर दें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें